Uttar Pradesh: शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर कसे तंज, पढ़ें पूरा मामला

यूपी: कानपुर देहात अकबरपुर रनिया विधानसभा से तीन बार विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रहने के साथ साथ मुलायम सिंह के खास राम स्वरूप सिंह गौर की तेरहवीं पर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव परिजनों से मिल कर दी श्रद्धांजलि साथ ही मीडिया से हुए मुखातिब।
मीडिया से बात कर शिवपाल ने सबसे पहले प्रदेश की योगी सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में लॉ एंड आर्डर जैसी कोई चीज नहीं है। रोज घटनाएँ हो रही हैं, इस सरकार में किसान परेशान है, आलू और गेहूं का क्या हाल है। किसान की लागत एनएचआई (NHI) निकल रही है। समय पर खाद नही मिल पाई बीजेपी के सभी वादे झूठे निकले है। ये सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई है।
इस सरकार में लगातार घटनाए हो रही है, कानपुर हो मुरादाबाद हो या कोई भी शहर हो कानून व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह से ध्वस्त है। प्रदेश में अखिलेश से अच्छा काम किसी सरकार ने नही किया जितना भी विकास हुआ है वो इस सरकार का नही है। वहीं अतीक अहमद की गाड़ी पलटने के सवाल पर शिवपाल ने कहा की इस सरकार में कुछ भी हो सकता है बीजेपी कुछ भी कर सकती है।
रिपोर्ट – जुबैर अहमद (कानपुर देहात)