Uttar Pradesh: 10 साल की मासूम का पहले अपहरण फिर रेप और फिर हत्या मचा हड़कंप

श्रावस्ती जनपद में आज दिल को दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई यहां पर 10 साल की मासूम नाबालिक बच्ची को एक युवक ने पहले अपहरण किया फिर उसके बाद रेप और उसके बाद हत्या को अंजाम देकर एक बोरे में शव को भरकर नहर में फेंक आया।
परिजनों ने जब मासूम बच्ची की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस हरकत में आई और नामजद तहरीर के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया जब युवक ने निशानदेही की तो शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर के किनारे पड़ा हुआ मिला, घटना श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला के रामपुर पैडा की है।
जहां पर ईसी गांव का रहने वाला शील कुमार 10 साल की मासूम शालू को टॉफी दिलाने के बहाने घर से बहला-फुसलाकर ले गया और अपने घर में जहां पर कोई भी नहीं था वहां पर पहले बलात्कार जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया फिर वही मासूम रस्सी से गला घोंट कर हत्या करके उसे एक बोरे में भरकर मिर्चिया मलाई गांव के पास सरयू नहर के पास फेंक दिया
वही जब राम मनोहर पाठक ने अपनी मासूम बच्ची के गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मासूम की तलाश शुरू की पुलिस ने नामजद रिपोर्ट होने के कारण पहले शील कुमार को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ की शील कुमार ने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना का खुलासा किया और शव की निशानदेही करी जहां पर पुलिस ने शव को बरामद कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
एसपी प्राची सिंह का कहना है की मासूम के साथ पहले अपहरण किया फिर रेप किया गया है और उसकी हत्या करके उसे नहर के किनारे फेंक दिया गया है बैरहाल पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत और हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को जेल रवाना कर दिया है।
(श्रावस्ती से ब्यूरो की रिपोर्ट)