Advertisement

Uttar Pradesh: खराब मौसम के बावजूद सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, पढ़ें पूरी खबर

Share
Advertisement

लखनऊ: गोंडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद मीडिया को ब्रीफिंग करते हुए बताया कि विकास कार्यों की और कानून व्यवस्था की विस्तृत रूप से समीक्षा की है और मुझे पता चला है कि जनपद में विकास के कार्य अच्छे ढंग से सकारात्मक रूप से आगे बढ़े हैं।

Advertisement

4 जनपदों में से 3 जनपदों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के कार्य या तो पूरे हो गए हैं या पूरे होने की स्थिति में हैं और इस बार बजट में हम लोगों ने इस मंडल के लिए नए विश्वविद्यालय मां पाटेश्वरी के नाम से एक विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की है और उसके लिए बहुत शीघ्र भूमि के आवंटन के प्रस्ताव को यहां से मांगा गया है।

श्रावस्ती में एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है। बहुत शीघ्र ही हम उसे एयर कनेक्टिविटी के साथ जोड़ने जा रहे हैं। विकास के कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश मेरे द्वारा दिए गए हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बहुत अच्छे परिणाम आए हैं और मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि इस मंडल के 3 जनपद इस कमिश्नरी के ऐसे हैं जो एस्प्रेशनल हैं। एस्प्रेशन डिस्ट्रिक्ट के बाद भी वहां पर इस पूरी कमिश्नरी के अंदर 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव निवेश के आए हैं। एक सकारात्मक दिशा में सोच है।

विकास के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी संवेदनशीलता से सक्रिय रुप से कार्य कर रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि देवीपाटन कमिश्नरी जो इससे पहले यानी देश के अंदर सबसे बड़ा अजूबा था गौतमबुद्ध नगर जनपद प्रति व्यक्ति आय में सबसे आगे था लेकिन बलरामपुर जनपद सबसे पीछे था। स्वच्छता में गोंडा सबसे पीछे था लेकिन पिछले 6 वर्षों के अंदर बलरामपुर ने भी श्रावस्ती, बहराइच ने भी, गोंडा ने भी एक लंबी दूरी तय की है। एक सकारात्मक दिशा में प्रति व्यक्ति आय, विकास की प्रक्रिया को जोड़ने, पर्यटन के श्रृंखलाओं की विकास करने, जनसुविधाओं और सेंट्रल व स्टेट की सुविधाओं को यहां के नौजवानों को देने, किसानों को देने, शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने की एक सकारात्मक पहल की है।

मैं विश्वास के साथ कहूंगा कि आने वाले समय में जो सर्वे होंगे उसमें बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और गोंडा जनपद भी अग्रणी स्थान प्राप्त करता दिखाई देगा। मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के साथ और एयर कनेक्टिविटी के साथ विश्वविद्यालय जब इस कमिश्नरी के लिए स्पेशली यहां का मेडिकल कॉलेज बनाना प्रारंभ होगा तो उस मेडिकल कॉलेज के निर्माण के साथ शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ उच्च शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप यहां पर एक बेहतरीन अच्छे हायर एजुकेशन के केंद्र के रूप में विकसित करने और यहां के नौजवानों को सुविधा उपलब्ध कराएंगे : इस दौरान जिले के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

रिपोर्ट – राशिद खान, संवाददाता गोंडा 

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: इस अपराध के कारण पूर्व विधायक को 5 साल की जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *