Advertisement

Uttar Pradesh: बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे युवक को मारी गोली

Image is used for Representative purpose only.

Share
Advertisement

अलीगढ़ के महानगर के सिविल लाइन क्षेत्र के नगला मल्लाह रोड गोल्डन रेस्टोरेंट वाली गली में रात को बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहा युवक को गोली मार दी गई। अलीगढ़ पुलिस की सिविल लाइन पुलिस को मामले की सूचना लगते ही पीड़ित परिवार से तहरी लेने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैतथा पुलिस वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना चालू कर दिया है जिसके बाद पुलिस को एक सीसीटीवी फोटो ज सामने आया है जिसमें एक युवक खुलेआम रोड पर गोली चलाता हुआ नजर आ रहा है जिससे गली में वह का माहौल पैदा हो गया तथा लोग इधर-उधर भागने लगे

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा लगातार जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हो अपराध मुक्त जिला बनाना है लेकिन अलीगढ़ पुलिस इस पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है यहां लगातार बदमाश अपनी योजनाओं में सफल होते दिख रहे हैं अलीगढ़ पुलिस उच्चाधिकारियों को दिखाने के लिए गश्त के दौरान फोटो खींचकर ग्रुप में डाल कर यह संकेत करती है कि हम एक्टिव है लेकिन कुछ देर बाद ही बदमाश अपनी वारदातों को अंजाम बखूबी देते नजर आते हैं ऐसा ही मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन में देखने को मिला है मूल रूप से जीवनगढ़ के शादान के अनुसार उसकी रेलवे स्टेशन के पास जनरल स्टोर की दुकान है रात वह मैरिस रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहा था तभी रास्ते में तीन-चार युवकों ने उसे रोककर गाली गलौज करते हुए फायरिंग कर दी इस दौरान गोली शादान की गर्दन पर जा लगी।

फायरिंग पर आसपास के लोग आ गए तथा चीख-पुकार होने लगी बाद में हमलावर भाग गए इस घटना को रंजिश में अंजाम दिया गया है पुलिस जांच में निकाला है कि शादान पूर्व में सावेज नाम के युवक की हत्या में जेल गया था 5 माह पहले हुए जेल से छूट कर आया माना जा रहा है कि उसी क्रम में इस घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस नामजद आदम निवासी जोहर बाग आदि पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है इलाके के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैंतो वहीं परपुलिस को सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधी खुलेआम गोली चला रहे हैं यह सीसीटीवी फोटो सामने आए हैं अब देखने वाली बात है कि आखिर गोली चलाने वाले युवक को पुलिस कब तक सलाखों के पीछे भेजती है।

ये भी पढ़ें: नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उद्यमियों का बढ़ा विश्वास: नन्द गोपाल गुप्ता “नंदी”

रिपोर्ट – संदीप शर्मा, संवाददाता अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *