UPElection2022: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस- सभी दल चाहतें है समय पर चुनाव

लखनऊ: चुनाव आयोग (election commission press conference) ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे। अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम ना आए तो वो क्लेम कर सकते हैं।
लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि SSR 2022 के अनुसार अबतक 52.8 लाख नए मतदाताों को सम्मिलित किया गया है। इसमें 23.92 लाख पुरूष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं। 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं।
सभी दल चाहतें है समय पर चुनाव: election commission press conference
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा बोले हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की थी। राजनीतिक दलों की मांग है कि समय पर चुनाव कराया जाए। रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है।पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है।
कोरोना संक्रमित मतदाताओं को मिलेगी घर से वोट डालने की सुविधा
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा आगे बोले 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की जाएगी। 2017 के मतदान का प्रतिशत 61% था, जो लोकसभा चुनाव के समय में घटकर 59% हो गया था। वोटिंग % घटना चिंता का विषय है।