UP: आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक, हुई मौत

भदोही में आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आये 28 वर्षीय ताड़केश्वर नामक युवक मौत हो गई है। मृतक भदोही के इटवां महराजगंज का निवासी था।
वह अपने बुआ के घर नेवादा आया हुआ था। वह लघुशंका के बाद बाहर कुछ लोगों के साथ खाट पर बैठा था, अचानक बिजली गिर गई।
और लोग तो बचने में सफल रहे, किंतु ताड़केश्वर बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मामले में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
*रिपोर्ट- राम कृष्ण पांडे*
ये भी पढ़ें:UP: एएमयू के अल्लामा इकबाल हॉल में बारहवीं के छात्र पर हमला, हुआ घायल