Advertisement

UP: अवैध हथियार से फायरिंग कर धमकाने का वीडियो वायरल

Share
Advertisement

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ माफियाओं को ढेर करने की बात कर रहे हैं। प्रदेश में रामराज लाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन बुलडोजर बाबा के डर और खौफ का असर कितना पढ़ रहा है यह तस्वीर बयां कर रही है कि अभी भी दबंगों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। ना पुलिस का खौफ न सरकार का डर गले में गोलियों की माला और हाथों में हथियार यह है यूपी का कानपुर देहात जिला।

Advertisement

दबंगई के तमाम वीडियो आपने देखे होंगे लेकिन जब से यूपी में बाबा की सरकार बनी है, तब से दबंग और माफियाओं के हौसले पस्त होने की चर्चाएं भी आम हो गई हैं। ऐसे में सरकार और यूपी की पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों को ढेर करने की चेतावनी भी दे रही है। लेकिन दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो रहे हैं कि मानो उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है ना बुलडोजर बाबा का टेरर दिख रहा है और ना ही यूपी पुलिस की अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद रंग ला रही है। तस्वीर कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र की है। जहां रामदीन पुरवा गांव के रहने वाले दबंग हरदीप यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

51 सेकेंड के इस वीडियो पर पहले नजर डालिए और गौर से सुनिए कि कैसे यह दबंग इस महिला को रोककर अपने तमंचे की ताकत और पैसे के रुतबे को दिखा रहा है। कैसे यह दबंग कह रहा है कि मैं गोली से बात करता हूंऔर ये कहते-कहते ही दबंग ने चला दी हवा में गोली और कहने लगा कि ₹170 की आती है। यह गोली बुजुर्गों को अपने हथियारों की नुमाइश दिखाता। यह दबंग वीडियो में कह रहा है कि अभी यह नहीं बल्कि घर पर पिस्टल और राइफल भी पड़ी है, यह है यूपी के दबंग।

ये भी पढ़ें:UP: गुटखा बनाने के कारखाने में पुलिस का छापा, गुटखा पैकिंग की मशीन बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *