Advertisement

UP: घर बैठकर छापते थे नकली नोट, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Share
Advertisement

घर में बैठकर कलर प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट छापने का कारोबार करने वाले एक शख्स को कोतवाली बादलपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस की टीम कर रही है। गिरफ्तार किए गये आरोपी के कब्जे से अलग-अलग डिनॉमिनेशन के 38,220 जाली नोट बरामद किए हैं और इन नोटों को छापने में इस्तेमाल होने वाला कलर प्रिंटर, कागज, मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

Advertisement

पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुलिस की गिरफ्त में अब्दुल रकीब पुत्र नेक मोहम्मद को कोतवाली बादलपुर पुलिस ने एक इनपुट पर जीटी रोड छपरौला स्थित साई होटल के पास गिरफ्तार किया। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया पुलिस को सूचना मिली कुछ लोग नकली नोटों छापने का काम कर रहे है, सूचना के आधार पर थाना बादलपुर पुलिस ने अब्दुल रकीब को साई होटल के पास जीटी रोड छपरा से गिरफ्तार किया. जो मूल रुप से बिहार का रहने वाला है और वर्तमान समय में दिल्ली के गाजीपुर में अपने साथी पंकज के साथ मिलकर कलर प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट छापने का काम कर रहा था। पंकज मौके से फरार होने में सफल हो गया गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है उसे भी से गिरफ्तार किया जाएगा।

एडीसीपी ने दी जानकारी

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एचपी का कलर प्रिंटर, कागज, मोबाइल फोन और भारी मात्रा में जाली नोट अलग-अलग डिनॉमिनेशन के जिनका कुल मूल्य 38220 पुलिस ने बरामद किये है। इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है फरार चल रहे दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस की टीमें लगी हुई है।

(ग्रेटर नोएडा से नरेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Ghazipur News: समझौते को लागू कराने को अड़े विद्युत कर्मचारी, प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *