Advertisement
Uttar Pradesh

UP: कोल्ड स्टोरेज हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच

Share
Advertisement

जिले में कोल्ड स्टोर हादसे के बाद जिला प्रशासन अब जिले भर के सभी कोल्ड स्टोर में सुरक्षा मानकों की जांच कराएगा। वही कोल्ड स्टोर हादसे में मृतक परिजनों को अब पांच लाख रुपए की धनराशि मिलेगी। सरकार ने दो लाख से बढ़ाकर मुआवजा राशि को  पांच लाख कर दिया है। कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत धनराशि को बढ़ाया गया है पुलिस ने फरार चल रहे कोल्ड स्टोर के मालिकों की गिरफ्तारी कर ली है। डीएम एवं एसपी ने संयुक्त पीसी कर पूरे मामले की जानकारी दी है।

Advertisement

दरअसल आपको बता दें बीते 16 मार्च को चंदौसी कोतवाली इलाके के इस्लाम नगर रोड स्थित ए आर कोल्ड स्टोर का चेंबर टूटने से उसमें 24 मजदूर दब गए थे। घटना के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। वही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू करने पहुंची थी। कमिश्नर मुरादाबाद एवं डीआईजी मुरादाबाद ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर डेरा डाल दिया था।

इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को बचाव कार्य के तत्काल निर्देश दिए थे। 30 घंटे तक यह रेस्क्यू चला जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी। तो वही 10 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था। इस घटना को लेकर मौके पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कमिश्नर को जिला उद्यान अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे।

शनिवार को डीएम मनीष बंसल एवं एसपी चक्रेश मिश्रा ने चंदौसी के तहसील सभागार में कोल्ड स्टोर मामले में संयुक्त तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें डीएम ने बताया कि कोल्ड स्टोर हादसे में मृतकों के परिजनों को आर्थिक मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी सीएम योगी ने पहले दो लाख रुपए की घोषणा की थी।

लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया है। बढ़ी हुई धनराशि कृषक दुर्घटना बीमा योजना के माध्यम से मिलेगी वहीं डीएम ने बताया कि हादसे की वजह को तलाशा जा रहा है इसके लिए एक मजिस्ट्रियल जांच कमेटी बनाई गई है जो पूरे मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी डीएम मनीष बंसल ने बताया कि कोल्ड स्टोर हादसे के बाद संभल जिले के सभी कोल्ड स्टोर में सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी जिसके लिए अफसरों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

कोल्ड स्टोर के मालिक रोहित अग्रवाल एवं अंकुर अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है कोल्ड स्टोर में जिन किसानों के आलू रखे गए हैं और उनका नुकसान हुआ है। उसको लेकर भी जानकारी ली जा रही है। नियमों के अनुसार किसानों की क्षतिपूर्ति की जाएगी वहीं उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन होता है। उनको सहायता राशि कोल्ड स्टोर मालिकों द्वारा दी जाती है और इस घटना में जो श्रमिक थे उसकी देय राशि कोल्ड स्टोर स्वामी द्वारा दी जाएगी।

लेबर विभाग की ओर से सहायता राशि की कैलकुलेशन कर ली गई है और अगर कोल्ड स्टोर स्वामी धनराशि को तय अवधि के भीतर नहीं देता है। तो उस राशि की रिकवरी कराई जाएगी जिले में अगर कोई भी कोल्डस्टोर ऐसा है जो नियमों का पालन नहीं कर रहा है। तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई को कदम उठाया जाएगा पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि कोल्ड स्टोर हादसे के मामले में कोल्ड स्टोर स्वामी रोहित अग्रवाल एवं अंकुर अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं कुछ अन्य लोगों से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: अरूण कुमार

ये भी पढ़ें: UP: संभल में गिरा कोल्ड स्टोरेज, हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत

Recent Posts

Advertisement

इंडी… अराजकता,भ्रष्टाचार और कर्फ्यू लगाने वाला गठबंधन- सीएम योगी

CM Yogi in Phoolpur Pawai: सपा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन अराजकता, भ्रष्टाचार और कर्फ्यू लगाने…

May 19, 2024

पहले रामभक्तों पर गोली चलती थी, आज आवभगत होती है- CM योगी आदित्यनाथ

CM Yogi in Azamgarh: 19 मई को आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा…

May 19, 2024

कांग्रेस और जेएमएम वालों को विकास का क, ख, ग, घ… भी नहीं मालूम- पीएम मोदी

PM Modi in Jamshedpur: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के जमशेदपुर में एक…

May 19, 2024

Bihar: बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत

Road Accident in Kaimur: कैमूर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. भभुआ…

May 19, 2024

UP: तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, तीन बाइक सवारों की मौके पर ही मौत

Road Accident in Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है.…

May 19, 2024

बच्चों से मिले सीएम योगी, किया दुलार, श्रद्धालुओं से पूछी कुशलक्षेम

CM Yogi in Gorakhpur: लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए राज्य व अन्य प्रदेशों में…

May 19, 2024

This website uses cookies.