UP: महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी अपनी जान, यहां का है मामला

Share

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देदी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ हीं अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसके प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।

दरअसल नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में स्थित रेलवे लाइन पर आज सुबह एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मृतक महिला की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इस घटना को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी प्रियांशु पांचाल ने बताया कि तकरीबन 40 से 45 साल की एक महिला जिसने काले रंग का सूट और लाल रंग का पजामा पहना हुआ था। महिला ने शॉल से अपने चेहरे को भी ढक रखा था। जिसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है।

इस मामले को लेकर जहां प्रत्यक्षदर्शी प्रियांशु पांचाल ने बताया की एक लेडीज कटी हुई है। यहां पर अभी लोग बता रहे है की अपने आप जानबूझकर कटी है, मैं अभी रास्ते मे जा रहा था। तो मेने देखा की वो पेड़ो की साइड मे ख़डी थी, काले कलर का सूट पहन रखा था।

उसने लाल कलर का पहजामा पहना था और शॉल से चेहरा ढक रखा था। मे रास्ते से निकला। तो ट्रेन ने उसको दी एंड कर चुकी थी तबतक, उसके पास कोई नहीं था। लगभग 40-45 साल की उम्र होंगी उसकी। हमारे आस-पास के मोहल्ले की नहीं थी, शायद बाहर की होंगी, गाँधी कालोनी गली नम्वर एक है।

तो वही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना नई मंडी के गाँधी कालोनी क्षेत्र मे रेलवे लाइन पर एक महिला का ट्रेन से कटकर उसकी मृत्यु हुई है। इसके संबंध मे थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची है और शव कों कब्जे मे लेकर मोर्चेरी भिजवा दिया है और शव की पहचान हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट – अमीत

ये भी पढ़ें:UP: टशनबाजी में दबंगों ने युवक का किया अपहरण, मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *