UP: 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Share

आज अलीगढ़ में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और किसानों की 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को सौंपा। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी कालीचरण सिंह ने बताया कि बीते दिनों से पूरे प्रदेश में ओलावृष्टि, बेमौसम बरसात के कारण किसान के आलू मटर मसूर, गेहूं तथा आम की फसल चौपट हो गई।

एक तरफ किसान को पहले से ही कुदरत के कहर ने उसकी कमर तोड़ने का काम किया है। ऐसे में किसान की लागत की रकम भी नहीं निकल पाएगी,जो गेंहू खेत में गिर गया है। वह पतला हो जाएगा और पैदावार चौथाई रह जाएगी। इसी की तरह सरसों की फसल भी टूट कर खेतों में बिखर गई फलस्वरूप किसानों को काफी नुकसान हुआ।

ऐसे ही मसूर की फसल करने वाले किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है तथा निजांपुर जीनपुर हमीरपुर और कई जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई।

हम किसान हित में हम आपसे निम्न मांग करते है-बिजली गिरने से मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख की आर्थिक सहायता परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। मटर तथा सरसों की फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए।

आम का पीर बाग में ही गिर गया जिससे आम की फसल किसानों को भारी नुकसान हो गया उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाए। किसानों के सभी तरह के कर्ज को माफ किया जाए।योजनामा अन्य कोई विशेष योजना के अंतर्गत किसानों का त्वरित लाभ पहुंचाया जाए।

रिपोर्ट – संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP: जिसकी हत्या के मामले में दो लोग गए थे जेल, वही युवती हुई नोएडा से बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *