UP: एएमयू के आरएम हॉल में छापा, तमंचा और कारतूस बरामद

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आरएम हॉल में मंगलवार रात प्रॉक्टोरियल टीम ने अचानक छापामार कार्रवाई करते हुए इसमें एक छात्र अवैध रूप से रह रहा था। टीम के पहुंचने से पहले हीभाग गया। मगर उसके बैग में तमंचा तीन कारतूस वह 6 खोखे मिले। एएमयू के आरएम हॉल के प्रो वोस्ट की ने अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अभियोग पंजीकृत कराते हुए कार्यवाही की मांग की।
मूल रूप से बिहार के औरैया का अब्दुल हक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मैं बीए का छात्र है। उसे एस एस हाल मैं कमरा आवंटित है। मगर छात्र अवैध रूप से आ रहे हैं। हॉल के वार्डन कक्ष में रह रहा था। इसकी शिकायत प्रॉक्टोरियल टीम को मिली प्रॉक्टोरियल टीम नेबीती रात्रि को अचानक छापामार कार्रवाई की तथा छापा मारने पहुंच गई। छात्र वहां नहीं मिला। वार्डन कक्ष में टीम को तलाशी में छात्र का बैग मिला। इसमें तमंचा कारतूस मिले इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
AMU प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने बताया कि आरएम हॉस्टल में कुछ लोग अवैध तरीके से रह रहे है। देर रात हॉस्टल के प्रवोस्ट ने प्रॉक्टर की टीम को बुलाया सी ब्लॉक के कमरों में रेड किया। उस समय वहां कोई नहीं मिला,लेकिन सर्च के दौरान आपत्तिजनक सामान मिला है। जिसमें देसी कट्टा और कारतूस शामिल है। कुछ पेपर, आइडेंटिटी कार्ड, दो मोबाइल फोन मिले है।
जिसे जब्त करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। प्रॉक्टर की तरफ से एक तहरीर भी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए दी गई है। प्रॉक्टर ने कहा कि कुछ छात्र गलत तरीक़े से होस्टल में रह रहे है। वही कट्टा और कारतूस मिलना भी गलत है। घटना में एफआईआर दर्ज हो गई है। वहीं अवैध तरीके से रहने वाले छात्रों को शो कॉज नोटिस दिया जाएया।
रिपोर्ट: संदीप शर्मा
ये भी पढ़ें:UP: एएमयू में छात्रों ने भेदभाव का लगाया आरोप, फीस जमा होने के बावजूद भी नहीं मिला हॉस्टल