Advertisement

UP: पुलिसकर्मी ने स्टेशन पर लेटे गरीब को पैरों से कुचला, देखें वायरल वीडियो

Share
Advertisement

मथुरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी(GRP) के जवानों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के दो बेशर्म जवानों ने स्टेशन पर सो रहे एक शख्स को पैरों से कुचला है। शख्स को पैरों से कुचलने और लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

वीडियो में क्या है

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 24 सेकेंड का है। सबसे पहले वीडियो में ट्रेन के आने की सूचना की जानकारी सुनाई पड़ती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आस पास कुछ लोग लेटे हुए हैं। वहां दो पुलिसकर्मी खड़े हुए हैं। सफेद रंग की चादर ओढ़े एक गरीब व्यक्ति लेटा है। वहां मौजूद दो पुलिसकर्मीयों में से एक पुलिसकर्मी पहले उसके मुंह पर टॉर्च मारता है और अपने पैरों से उसके पैरों को कुचलता है।

इस वीडियो को कई लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। हालांकि मामला यूपी पुलिस का नहीं है लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आदित्यनाथ जी, देखिए कैसे आपकी तानाशाह पुलिस गरीब को लातों से कुचल रही है मथुरा स्टेशन पर गरीब को अपने पैरों तले मसल रही योगी की पुलिस, यूपी में बेलगाम हो चुकी पुलिस की कहानी बयां कर रही है। इनसे अपराध नहीं संभल रहा क्योंकि सारा ध्यान गरीबों मजलूमों पर अत्याचार करने में लगा है।

आपको बता दें कि ट्वीटर यूज़र्स इस वीडियो के बाद से भड़के हुए हैं। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने लिखा, “ये पुलिस वाले गरीब को नहीं इंसानियत को पैरों से कुचल रहे है.लोकतंत्र की मदर भारत का सुंसासन है.यही हिंदुत्व है? यही अमृत काल है?”

इस वीडियो को गुरूवार (30 मार्च) को पोस्ट किया गया है। शेयर की गई वीडियो को अब तक सैंकड़ों बार देखा जा चुका है। साथ ही खबर लिखने तक इसे 30 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है। इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी जीआरपी आगरा मुस्ताक अहमद ने दोनों जीआरपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है वहीं विभागीय जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हिन्दी ख़बर इस वीडियो के समय और तारीख की पुष्टि नहीं करता है।

(मथुरा से प्रवेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *