Advertisement
Uttar Pradesh

झांसी में हिन्दी ख़बर की ख़बर का बड़ा असर, खनन माफियाओं पर एक्शन

Share
Advertisement

UP News: जनपद में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार के निर्देश पर विभिन्न स्तरों से प्राप्त कतिपय शिकायतों का संज्ञान लेते हुए तहसील मोंठ, गरौठा एवं टहरौली क्षेत्र में तहसील स्तरीय टास्क फ़ोर्स टीम (राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं खनिज विभाग) द्वारा नदी तल पर संचालित खनन पट्टे/अनुज्ञा का आकस्मिक निरिक्षण एंव छापामार कार्यवाही से हड़कंप मच गया।

Advertisement

आकस्मिक निरीक्षण एवं छापामार कार्यवाही से खनन माफियाओं और खनन कारोबारियों को सीधी चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि नियम विरुद्व आवंटित क्षेत्र की सीमा से बाहर खनन कार्य करने एवं नदी के मुख्यधारा में खनन और खनिजों का कृत्रिम अभाव पैदा कर कालाबाजारी में जुटे माफिया तत्वों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।


जिलाधिकारी ने कहा कि बालू, मौरंग, गिट्टी जैसे खनिज जिनका आम आदमी से सीधा जुड़ाव है। इनकी कालाबाजारी करते हुए कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी ना हो व खनिजों के कृत्रिम अभाव पैदा करने वाले कालाबाजारियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही लगातार की जाएगी। जन सामान्य को उचित दर पर खनिज उपलब्ध हो और प्रदेश में खनन का व्यवसाय सुगमता पूर्वक हो सके इसके लिए प्रशासन संकल्पित है, उन्होंने कहा कि बेहतर प्रबंधन के माध्यम से ही राजस्व संग्रह में वृद्धि होती है, यह प्रयास आगे भी जारी रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि खनन कार्य से जुड़े सभी हित धारकों के लिए पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित हो, मूल्य नियंत्रण में रहे, नए व्यवसायियों को बाजार में स्थापित एकाधिकार एवं बंधन मुक्त कर समान अवसर उपलब्ध हो सके इस दिशा में सतत् प्रयासों के सकारात्मक परिणाम लगातार प्राप्त हो रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नियम विरुद्ध परिवहन तथा अवैध खनन एवं नियम विरुद्ध खनन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नियम विरुद्ध खनन/अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में तहसील स्तरीय टास्क फोर्स खनन कारोबारियों के यहां समय-समय पर छापामार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला खान अधिकारी श्री भूपेंद्र यादव सहित जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीम ने विभिन्न स्तरों से प्राप्त कतिपय शिकायतों का संज्ञान लेते हुए तहसील मोंठ, गरौठा एवं टहरौली में नदी तल पर संचालित खनन पट्टे / अनुज्ञा का आकस्मिक निरीक्षण / छापेमारी की कार्यवाही तहसील स्तरीय टास्क फॉर्स टीम (राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं खनिज विभाग) द्वारा की गयी।


उक्त आकस्मिक निरीक्षण / छापेमारी में तहसील-मोंठ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-चेलरा में स्वीकृत खनन अनुज्ञा में किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अनुज्ञाधारक द्वारा अपने खनन क्षेत्र के बाहर नदी की जलधारा में कुल 01 प्रतिबन्धित मशीन (सक्शन मशीन / लिफ्टर) के माध्यम से बालू/मोरम का खनन किया जाना पाया गया, जो उ०प्र० उपखनिज (परिहार) नियमावली-2021 के नियम-3 एवं नियम-42 (ज) का स्पष्ट उल्लघंन है। जिसे सम्बन्धित थानें में सीज कर अनुज्ञाधारक के विरूद्ध उक्त नियमावली के नियम-58 एवं नियम-60 (4) के प्राविधानों के अन्तर्गत रू0 10,00,000.00 शास्ति के रूप में अधिरोपण करने की कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है।
निरीक्षण एवं छापामार कार्रवाई के अंतर्गत मोंठ क्षेत्र के ग्राम मनिकपुरा में स्वीकृत खनन पट्टा में किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अनुज्ञाधारक द्वारा अपने खनन क्षेत्र नदी की जलधारा में कुल 05 प्रतिबन्धित मशीन (सक्शन मशीन / लिफ्टर) के माध्यम से बालू/मोरम का खनन किया जाना पाया गया, जो उ०प्र० उपखनिज (परिहार) नियमावली-2021 के नियम-42 (ज) का स्पष्ट उल्लघंन है। जिसे सम्बन्धित थाने में सीज कर अनुज्ञाधारक के विरूद्ध उक्त नियमावली के नियम-60 (4) के प्राविधानों के अन्तर्गत रू0 25,00,000.00 शास्ति के रूप में अधिरोपण करने की कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है।
जिला स्तरीय स्टाफ फोर्स टीम द्वारा तहसील-गरौठा क्षेत्राअंतर्गत ग्राम-एरच में स्वीकृत खनन अनुज्ञा में किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अनुज्ञाधारक द्वारा अपने खनन क्षेत्र नदी की जलधारा में कुल 03 एवं स्वीकृत क्षेत्र के बाहर 01 कुल 04 प्रतिबन्धित मशीन (सक्शन मशीन / लिफ्टर) के माध्यम से बालू/मोरम का खनन किया जाना पाया गया, जो उ०प्र० उपखनिज (परिहार) नियमावली-2021 के नियम 3 एवं नियम-42 (ज) का स्पष्ट उल्लघंन है। जिसे सम्बन्धित थाने में सीज कर अनुज्ञाधारक के विरूद्ध उक्त नियमावली के नियम-60 (4) एवं नियम-58 के प्राविधानों के अन्तर्गत रू0 25,00,000.00 शास्ति के रूप में अधिरोपण करने की कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है।
जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स टीम द्वारा तहसील-टहरौली के ग्राम-कुकरगांव में स्वीकृत खनन अनुज्ञा में किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अनुज्ञाधारक द्वारा अपने खनन क्षेत्र नदी की जलधारा में कुल 04 प्रतिबन्धित मशीन (सक्शन मशीन / लिफ्टर) के माध्यम से बालू/मोरंग का खनन किया जाना पाया गया, जो उ०प्र० उपखनिज (परिहार) नियमावली-2021 के नियम-42 (ज) का स्पष्ट उल्लघंन है। जिसे सम्बन्धित थाने में सीज कर अनुज्ञाधारक के विरूद्ध उक्त नियमावली के नियम-60 (4) के प्राविधानों के अन्तर्गत रू0 20,00,000.00 शास्ति के रूप में अधिरोपण करने की कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है।
निरीक्षण के दौरान जिला खनिज विभाग सहित तहसील स्तरी टास्क फोर्स टीम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अनिल कुमार शर्मा, झांसी

ये भी पढ़ें: बरेली में सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, PM मोदी की तारीफ कर गिनाई उपलब्धियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Recent Posts

Advertisement

Patna: स्कूल के गटर में मिला मासूम बच्चे का शव, गुस्साए लोगों ने स्कूल में लगाई आग

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चार…

May 17, 2024

ना बूढ़ा हुआ हूं..ना रिटायर हुआ हूं…अब मैं छुट्टा सांड हो गया हूं’ – बृजभूषण शरण सिंह

Gonda: कैसरगंज से मौजूदा बीजेपी सांसद का फिर बड़ा बयान सामने आया है. सांसद बृज…

May 17, 2024

सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोट बैंक से बड़ा कुछ नहीं, बाराबंकी में दहाड़े PM मोदी

PM Modi In Barabanki: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 17 मई को यूपी के बाराबंकी…

May 17, 2024

Lucknow: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस पर वार, बोले- भारी अंतर से चुनाव हारेंगे राहुल गांधी

Lucknow: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी…

May 17, 2024

Chardham Yatra को लेकर बड़ा अपडेट, गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर परिसर में वीडियोग्राफी एवं रील्स बनाने पर लगा प्रतिबंध

Chardham Yatra: उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में इन दिनों भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे…

May 17, 2024

Lok Sabha Election 2024 : INDI गठबंधन की विशाल जनसभा आज, बेटे राहुल के समर्थन में सोनिया गांधी करेंगी वोट की अपील

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चार चरणों की मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है.…

May 17, 2024

This website uses cookies.