UP: लग रहे थे मच्छर, कर दिया ट्वीट, अगरबत्ती लेकर पहुंची पुलिस

सोशल मीडिया पर रोजाना चौकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सामने आया है। संभल जिले में एक शख्स ने यूपी पुलिस को ट्वीट कर मच्छर भगाने के लिए मदद मांगी है वही यूपी पुलिस ने शख्स की इस अनोखी मांग को पूरा करते हुए बकायदा उसे मच्छर नाशक अगरबत्ती उपलब्ध कराई है। शख्स ने यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया है।
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के मोहल्ला राज का है, जहां के रहने वाले असद खान नाम के शख्स ने दो दिन पूर्व अपनी गर्भवती पत्नी को चंदौसी के ही निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था लेकिन अस्पताल में मच्छरों की वजह से उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ा असद खान के मुताबिक अस्पताल में भर्ती उसकी पत्नी को अत्यधिक दर्द की शिकायत हो रही थी तो वहीं मच्छर भी काट रहे थे ऐसे में उसकी पत्नी और बेटी को काफी दिक्कत हो रही थी मच्छरों से बचने के लिए उसने यूपी पुलिस को ट्वीट कर मच्छर नाशक अगरबत्ती उपलब्ध कराने की मांग कर डाली ट्वीट में उसने संभल पुलिस और यूपी 112 पुलिस को भी टैग किया था।
अगरबत्ती लेकर पहुंची पुलिस
असद खान ने बताया कि कुछ ही देर में यूपी पुलिस ने उसकी शिकायत को स्वीकार किया और तत्काल डायल 112 गाड़ी अस्पताल पहुंची जहां पुलिस ने उसे मच्छर भगाने के लिए मच्छर नाशक अगरबत्ती उपलब्ध कराई वहीं यूपी पुलिस से मदद मिलने के बाद असद खान ने पुलिस का धन्यवाद दिया है। असद खान ने कहा कि वह यूपी पुलिस, डायल 112 और संभल पुलिस का आभारी है जिसने उसके ट्वीट पर तत्काल रिप्लाई दिया और उसे मच्छर भगाने के लिए मच्छर नाशक अगरबत्ती उपलब्ध कराई।
(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: दो दिन की बरसात से गेहूं की फसल को भारी नुकसान, किसानों के चेहरे मुरझाए