UP: कलयुगी बाप बना हत्यारा! नवजात बच्ची को दीवार पर पटककर जान से मारा

UP: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। जंहा एक बाप ने बड़ी ही बेरहमी के साथ अपनी नवजात बच्ची को मौत के घाट उतार दिया है। बेटी के पैदा होते ही पिता ने दीवार पर पटककर नवजात की जान ले ली।
यह घटना उत्तरप्रदेश की पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र का है। आरोपी फरहान अपने परिवार के साथ सिरसा गांव में रहता था। युवक की पत्नी शिब्बो और दो लड़कियां थी। आरोपी फरहान अपनी गर्भवती बीवी से एक लड़के की उम्मीद लगाए बैठा था। 24 मई को युवक अपनी पत्नी के साथ अस्पताल गया था जंहा उसे एक बच्ची पैदा हुई। लड़की पैदा होने की ख़बर पाते ही आरोपी फरहान आग-बबूला हो गया। उसने अपनी नवजात बच्ची को 31 मई के दिन गुस्से में दीवार से दे मारा। जिसके पश्चात शिशु की मौके पर मौत हो गई।
शिब्बो की मां ने अपने दामाद के ख़िलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसकी बेटी शब्बो की शादी 8 साल पहले फरहान के साथ सिरसा ग्राम में हुई थी। आरोपी फरहान उसकी बहन और बहनोई लड़की को दो बेटियां होने के कारण प्रताड़ित करते थे। युवती के साथ मार-पिटाई भी हुआ करती थी।
लड़की की मां के बयान पर थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी ने आगे की जांच शुरू की। इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि नवजात शिशु की हालात जन्म से ही बहुत नाजुक थी। इसी कारण उसकी मौत हुई है। दीवार पर पटकने जैसा कोई मामला नहीं है। डॉक्टरों के बयान का बाद पुलिस ने पति-पत्नी में समझौता करा दिया है और कोई एफआईआर नही दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े:UP News: टोल प्लाजा पर रोकी गई राज्यमंत्री की गाड़ी, मैनेजर समेत चार कर्मियों को जेल