Advertisement

दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों को UP सरकार का बड़ा गिफ्ट, महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने का किया ऐलान

Share
Advertisement

UP DA DR Hike: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दशहरा से पहले ही दिवाली गिफ्त दे दिया है। बता दें सूबे की सरकार ने अपने कर्मचारियों का डीए (DA) और डीआर (DR) दोनों में वृद्धि का ऐलान किया है। बता दें राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान हुआ है। इसी के साथ 31 फीसदी के स्थान पर अब महंगाई भत्ता 34 फीसदी तक मिलेगा। जोकि जनवरी से मिलने लगेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Agneepath Scheme Protest: अग्निपथ योजना से रेलवे को हुआ करोड़ों का नुकसान-अश्विनी वैष्णव

इस मांग को लेकर राज्य के कर्मचारियों द्वारा 25 जुलाई को आंदोलन करने का फैसला किया गया था। गौरतलब है कि राज्य कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की फाइल वित्त विभाग ने मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजी थी, जिसे आज मंजूरी मिल गई है।

ट्वीट कर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी साझा की

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी भी दी गई है। जिसमें कहा गया है कि सरकार ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31 फीसदी के स्थान पर 34 फीसदी करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने डीए और डीआर दोनों में तीन फीसदी की बढोतरी की है। इससे यूपी सरकार में काम करने वाले कर्मचारियों और यूपी सरकार से रिटायर हुए कर्मचारियों दोनों को एरियर जनवरी से मिलेगा।

योगी सरकार के इस फैसले का लाभ यूपी के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशन धारकों को फायदा होगा। गौरतलब है कि इस साल मार्च में केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों के डीए और डीआर में तीन फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इसके बाद से ही यूपी के कर्मचारी भी सीएम योगी से उम्मीद लगाए बैठे कि कब सीएम योगी उनके भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा करते हैं।

यह भी पढ़ें: डोकलाम के नजदीक चीन ने बसाए गांव, पंगडा गांव के निर्माण की सैटेलाइट तस्वीरें आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *