UP: पेपर मिल में लगी भीषण आग, 100 करोड़ से भी अधिक का नुकसान

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित एक पेपर मिल में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते पूरे पेपर मिल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना पर खुद जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी प्रशासनिक अधिकारियों और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
हालात को देखते हुए मुजफ्फरनगर के साथ-साथ मेरठ जनपद से भी दमकल कर्मियों को मौके पर बुलाया गया है तकरीबन दर्जन भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लगे 8 घंटे से भी अधिक हो गए हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।
बताया जा रहा है कि इस आग से अब तक पेपर मिल को लगभग 100 करोड़ से भी अधिक का नुकसान हो चुका है।
दरअसल नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित न्यू बिंदल पेपर मिल में आज सुबह 5:00 अचानक से भीषण आग लग गई आग इतनी बड़ी थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। घटना की सूचना पर मुजफ्फरनगर जनपद के दमकल विभाग सहित मेरठ से भी दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है।
तकरीबन दर्जन भर दमकल विभाग की गाड़ियां पिछले 8 घंटे से आग को बुझाने में लगी है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। इतनी बड़ी आग के चलते खुद जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर भी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया बताया जा रहा है कि पेपर मिल के गोदाम में बड़ी संख्या में तैयार माल स्टॉक किया हुआ था जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि अभी तक इस आग से तकरीबन 100 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है।बहराल पेपर मिल में इस भयंकर आग से अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है।