Advertisement

UP: किसान की करंट लगने से मौत, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

थाना पालीमुकीमपुर इलाके के गांव पनहेरा में एक 43 वर्षीय किसान के हाथों में इलेक्ट्रिक करंट छोड़े गए बिजली के तार आने से करंट लगते ही किसान झुलस गया। जिसके बाद  किसान की मक्का के खेतों में पानी लगाते हुए बिजली के करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खेतों में पानी लगाते वक्त बिजली का करंट लगने से किसान की मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और खेत में पड़ी मृतक किसान की लाश को देख हाहाकार मच गया। बिजली का करंट लगने से किसान की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

Advertisement

आपको बता दें कि जनपद अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव पनहेरा निवासी युवक अंनसार के द्वारा थाने पहुंचकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी लिखित तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पिता के साथ हुई घटना 7 जून की है। जब उसके 43 वर्षीय पिता अनवार खान पुत्र इस्तियाक अपने घर से दोपहर में खेतों में खड़ी मक्का की फसल में पानी लगाने के लिए गए थे। जब उसके पिता अपने मक्का के खेतों में पानी लगा रहे थे। तो गांव के पप्पू लाला उर्फ त्रिमल चंद पड़ोसी खेत मालिक ने अपनी मक्का की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेतों के चारों तरफ लोहे के तारों से तारबंदी की हुई थी।

फिलहाल मामले में मृतक किसान के बेटे अंसार के द्वारा अपने पड़ोसी खेत मालिक पप्पू लाला के खिलाफ थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल पड़ोसी खेत मालिक पप्पू लाला के खिलाफ धारा (304A) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: UP: अलीगढ़ में RRR सेन्टर का हुआ उद्घाटन, महापौर प्रशांत सिंघल ने लिया ये अहम निर्णय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *