UP : इन जिलों में आज और कल नहीं जमा होंगे बिजली के बिल,ये है वजह

इन जिलों में आज और कल नहीं जमा होंगे बिजली के बिल,ये है वजह
UP News : लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में आज और कल यानी 31 जनवरी की शाम 6 बजे से 1 फरवरी की शाम 6 बजे तक बिजली के बिल जमा नहीं होंगे।
ये है कारण
मध्यांचल विद्युत निगम की जनसम्पर्क अधिकारी शालिनी यादव ने बताया कि सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने के कारण बिजली का बिल जमा नहीं किया जायेगा। लखनऊ और यूपी(UP) सहित मध्यांचल विद्युत निगम के 19 जिलों में बिल भुगतान सम्बन्धी सभी सेवाएं 31 जनवरी शाम 6 बजे से 01 फरवरी शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी।
इसे भी पढ़ें :नोएडा सेक्टर 3 में प्लास्टिक फैक्ट्री हुई धुंआं-धुंआ, मौके पर दमकल विभाग ने पहुंचकर संभाला मोर्चा
UP के इतने जिले होंगे प्रभावित
जनसम्पर्क अधिकारी शालिनी यादव ने कहा कि बरेली, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रायबरेली, बदायूं, हरदोई ,सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर, गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती प्रभावित रहेगा। इस दौरान शहरी क्षेत्र बिल बनाना , बिल जमा करना, संशोधन करना ऑनलाइन बिल भरना आदि कार्य प्रभावित होंगे।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली के उच्चीकरण के कार्य़ के चलते 31 जनवरी से छह फरवरी तक उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत 14 और जिलों में सात दिन तक ऑनलाइन बिजली के बिल जमा नहीं हो पा रहे थे तथा अन्य ऑनलाइन सेवाएं भी बंद हो गयी थी।