Advertisement

UP Election 2022: वेस्ट यूपी में कांग्रेस को झटका, इमरान मसूद ने सपा में शामिल होने का किया ऐलान

Share
Advertisement

यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल अपना-अपना जनाधार जुटाने में लगे हुए है. इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वेस्ट यूपी में कांग्रेस के बड़े नेता और राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया. इमरान मसूद ने सपा में शामिल होने का दावा किया.

Advertisement

इमरान मसूद पर दर्ज होगा मुकदमा

सोमवार को इमरान मसूद ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की. जिसमें कांग्रेस को बाय-बाय कहने का ऐलान किया. वहीं दूसरी ओर इमरान मसूद पर आचार सहिंता के उल्लंघन की धारा 188 और महामारी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज होगा. मुकदमे को लेकर SSP ने कुतुबशेर थाना प्रभारी को आदेश दिए और सोमवार शाम तक दर्ज मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बता दे कि यह मुकदमा भीड़ जुटाने और कोरोना के नियमों का पालन न करने के लिए दर्ज किया जाएगा.

नई सरकार का गठन होगा- मसूद

पूर्व विधायक इमरान मसूद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह प्रदेश में एक नई सरकार का गठन करने जा रहे हैं. जिससे प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सके. अपने समर्थकों के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी उन्हें बहुत सम्मान मिला है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया है. वह कांग्रेस के हमेशा अहसानमंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह पहले भी सपा में रहे है. प्रदेश में सपा एक नई सरकार बनाने जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें