UP Election 2022: अखिलेश यादव से मिले जयंत चौधरी, सीटों के बंटवारे को लेकर हुई चर्चा

अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी (फ़ाइल फ़ोटो)/ ANI
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर रालोद और सपा का गठबंधन हो चुका है. दोनों पार्टियों में अभी तक सीटों के बंटवारा तय नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ज्यादा सीटों की मांग कर रहे है. जिसको लेकर गुरूवार को जयंत चौधरी लखनऊ पहुंचे और अखिलेश यादव से मुलाकात की.
सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
बता दे कि, दोनों नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा संभव बताई जा रही है. इससे पहले दोनों नेता रैलियों में एक साथ मंच साझा कर चुके है और कई जनसभा में भी साथ दिखाई दिए लेकिन, सीटों को लेकर अभी तक कोई बात नहीं बनी.
अखिलेश के घर हुई मुलाकात
बताया जा रहा है कि मेरठ और मुजफ्फरनगर की कुछ सीटों पर संशय बना हुआ है. जिसको लेकर आज अंतिम बात बन जाएगी. दोनों पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी ताल के लिए मैदान में उतार देगी. सुबह ही अखिलेश यादव ने अपनी मर्सिडीज से उन्हें हवाई अड्डे से अपने आवास पर बुलवाया.