Advertisement

UP: दबंगों के खौफ से पलायन को मजबूर परिवार, लिखा “यह मकान बिकाऊ है”

Share
Advertisement

जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव में दबंगों के द्वारा युवक के साथ जमीन पर गिरा गिरा कर बेरहमी के साथ पिटाई किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कई परिवार के लोग दबंग की दहशत के चलते अपने मकानों पर यह मकान बिकाऊ हैं लिख पलायन को मजबूर गए। बताया जा रहा है कि जब युवक साइकिल पर सवार होकर अपने घर से मजदूरी के लिए जा रहा था। उसी दौरान जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने वाले दबंग ने युवक की साइकिल में टक्कर मारते हुए साइकिल को तोड़ दिया और उसकी रास्ते में दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से मारपीट करते हुए पिटाई की गई।

Advertisement

दबंगों के द्वारा युवक के साथ की गई मारपीट के बाद पीड़ित परिवार के लोग थाने पहुंचे ओर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने कई परिवार के लोगों को फटकार लगाते मामले में जांच की बात कहते हुए शिकायत लेकर रख ली। जिसके बाद पुलिस एक युवक को पकड़कर थाने ले गई और 151 में कार्रवाई की गई। कई परिवार के लोगों का आरोप है कि दबंग की दहशत के चलते 10 दलित परिवार के लोग घटना से पहले भी पलायन कर चुके हैं अगर पुलिस द्वारा उनके साथ न्याय नहीं किया गया। तो वह भी अपने मकानों को बेचकर गांव से पलायन कर जाएंगे।

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद है अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव सालपुर में दबंगों का एक परिवार पर जमकर कहर टूटा है। जहां दबंग द्वारा परिवार के साथ की गई मारपीट ओर पिटाई के बाद दबंग के खौफ से परिवार के लोग अपने मकानों की दीवारों पर “यह मकान बिकाऊ है” स्लोगन लिख पलायन को मजबूर हैं। जाटों की दहशत के चलते पलायन को मजबूर हुए कई परिवार के लोगों का आरोप है कि गांव के ही दबंग के द्वारा जब उनको जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया जा रहा था। तो इस बात का परिवार के युवक छोटेलल ने विरोध किया।

आरोप है कि इस बात का विरोध करने की ये बात दबंग को नागवार गुजर गई। इस दौरान युवक छोटेलाल अपने घर से साइकिल पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे दबंगों ने युवक की साइकिल में टक्कर मारते हुए साइकिल को चकनाचूर कर दिया और ट्रैक्टर की साइकिल में टक्कर लगने के बाद जमीन पर गिरे युवक को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गाली-गलौज कर मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि दबंग के द्वारा उसको कई किलोमीटर तक कई बार रास्ते में गिरा गिरा कर मारपीट करते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की गई।

जिसके बाद दबंग द्वारा परिवार के साथ कि गई मारपीट के बाद पीड़ित परिवार के लोग मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायत लेकर थाने पहुंचे ओर आरोपी जाट इग्नू और उसके अन्य साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि पुलिस में मामले में जांच की बात कही और कई परिवार के लोगों को फटकार कर थाने से भाग दिया। इसके बाद मामले में खानापूर्ति करते हुए एक युवक मोनू को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई और 151 में चालान कर दिया। जिसके चलते उसकी जमानत हो गई। पुलिस की इस कार्रवाई से नाखुश कई परिवार के लोग अपने मकानों पर “यह मकान बिकाऊ है और गांव से पलायन किए जाने की बात कह एसएससी के दरबार में पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई गई।

कई परिवार के लोगों की मांग है कि उनका मेडिकल परीक्षण कराते हुए मुकदमा दर्ज किया जाए। नहीं तो कई परिवार के लोग दबंगों की दहसत के चलते अपने मकानों को बेचकर गांव से पलायन करने को मजबूर होंगे। इसके साथ ही ग्रामीण वीरेंद्र का आरोप है कि दबंगों का इस घटना से पहले भी कई परिवार के लोगों पर कहर टूटा है। जिसके चलते करीब 10 परिवार के लोग अपने मकानों को जाटों की दहशत के चलते बेचकर पहले ही पलायन कर चुके हैं। अगर इस बार उन्हें न्याय नहीं मिला तो जाटों की दहशत के चलते एक बार फिर कई परिवार के लोग अपने मकानों को बेच कर पलायन करने को मजबूर होंगे।

रिपोर्ट : संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP: एसडीएम इगलास ने हॉस्पिटलों पर की छापेमारी, मचा हड़कंप 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *