सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने छोड़ा सांसद पद, करहल से विधायक बने रहेंगे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि यूपी के करहल विधानसभा सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अखिलेश यादव ने सांसदी छोड़ने का फैसला किया है। हाल ही में वह मैनपुरी की करहल सीट से विधायक बने हैं। उनको अपनी सांसदी और विधायकी में से किसी एक को छोड़ना था। अब अखिलेश यादव ने सांसद पद छोड़ दिया है।
बता दें कि हाल ही में यूपी में हुए चुनाव में बीजेपी गठबंधन को कुल 273 सीटें मिली थी। दूसरी तरफ सपा गठबंधन को 125 सीटें मिली थी। कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी।