Advertisement

प्रयागराज में कार चलाते समय सैनिक को आया हार्ट अटैक, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

डांस करते समय, चलते फिरते समय हार्ट अटैक आने से हुई मौत की अब तक कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। प्रयागराज में गुरुवार को हार्ट अटैक का एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है। एयरफोर्स से रिटायर्ड एक सैनिक की कार चलाते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। कार चलाते समय अटैक आने से कार पर से सैनिका का कंट्रोल हट गया और कार कई वाहनों में भिड़ गई। कार रुपये पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल चलती कार में हार्ट अटैक आने से हुई मौत पर सभी स्तब्ध हैं।

Advertisement

गर्भवती पत्नी के लिए नारियल पाने लेने जाते समय हुई घटना

दलजीत सिंह एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद करेली में परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में उनकी पत्नी अंकिता, व 10 साल की एक बेटी है। अंकिता गर्भवती हैं, वह अंकिता के लिए नारियल पानी लेने निकले थे। वह पहलवान चौराहा की तरफ जा रहे थे कि तभी उनकी कार सड़क पर लहराने लगी। सड़क पर कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद प्रयागराज अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस से टकराकर रुक गई। गुस्साए लोगों ने दलजीत को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। पास आकर देखा और आवाज लगाई कि ‘अंधे हो क्या?
दिखाई नहीं देता। टक्कर मार दी।’

दलजीत अपने होश में नहीं थे। जब उधर से कोई जवाब नहीं आया तो लोगों ने दलजीत को हिलाकर देखा तो वे सीट बेल्ट के सहारे लुढ़क गए। कोमा में चले गए थे। किसी तरह गेट खोलकर उन्हें बाहर निकाला गया। वह उल्टी कर रहे थे। प्रयागराज अस्पताल लेकर पहुंचे लोगों ने डॉ मोहम्मद वशी को दिखाया। उन्होंने दलजीत को पानी पिलाया और इमरजेंसी रूम में ले जाकर चेक किया तो पता चला कि उनका शुगर लेवल 562 पर था। इसी कारण हार्ट अटैक आया था।

पत्नी को घटना की जानकारी हुई तो बेसुध हुईं

दलजीत फोन पर पत्नी अंकिता का फोन आ रहा था। डॉक्टर ने उन्हें पति को हार्टअटैक आने की सूचना दी तो वे घबरा गईं। बेटी और परिजनों को लेकर अफरा-तफरी में अस्पताल पहुंची और वहां से सृजन अस्पताल लेकर चली गईं। वहां दलजीत को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह दुखद खबर पाकर हर कोई अवाक था। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि दलजीत अब हमारे बीच नहीं हैं। पिता सरदार हरजीत सिंह, पत्नी अंकिता दहाड़े मारकर रो रहे थे।

(प्रयागराज से सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *