Advertisement

‘साहब अभी मैं जिंदा हूं’, जमीन जायदाद के लिए बुजुर्ग को दिखाया मृत, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

शनिवार को अमेठी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बुजुर्ग ने कहा कि साहब अभी मैं जिंदा हूं लेकिन मुझे मृत दिखाकर गलत तरीके से कुछ लोगों ने मेरे जमीन जायदाद का वरासत करा लिया है।

Advertisement

पीड़ित रामकृपाल सुत भगौती निवासी बेनीपुर ने बताया कि प्रार्थी की जमीन अमेठी तहसील क्षेत्र के जंगल रामनगर में स्थित है प्रार्थी के खतौनी में गलत तरीके से वरासत हो गई है। प्रार्थी अभी जिंदा है लेकिन प्रार्थी के खतौनी में फर्जी वसीयतनामा बताकर दूसरे व्यक्ति द्वारा उसकी जमीन को वरासत करा लिया गया है, जिसके चलते प्रार्थी को अपूर्णनीय क्षति हो गई है प्रार्थी के खतौनी से उक्त लोगों का नाम हटाया जाए। अमेठी उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित को जांच कर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।

दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी तहसील के बेनीपुर गांव का है। जहां के रहने वाले पीड़ित बुजुर्ग रामकृपाल सुत भगौती की इसी तहसील के जंगल रामनगर में बेशकीमती जमीन थी। जिसे कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से बुजुर्ग को कागजो में मृत दिखाकर उसकी बेशकीमती जमीन की वरासत करवा ली गई।

एसडीएम ने जांच के दिए आदेश

मामला संज्ञान में आने के बाद बुजुर्ग राम कृपाल ने तहसील पहुचकर अपने आप को जिंदा साबित करने के किये पूरे मामले की शिकायत एसडीएम से की है । जिसके बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दिए है।पीड़ित का आरोप था कि खतौनी में फर्जी वसीयतनामा बताकर दूसरे व्यक्ति द्वारा उसकी जमीन को वरासत करा लिया गया है जिसके चलते पीड़ित को अपूर्णनीय क्षति हो गई है।पीड़ित ने खतौनी से उक्त लोगों का नाम हटाया जाने की मांग की है।

एसडीएम ने कहा

वहीं पूरे मामले को अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित को जांच कर तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। एसडीएम ने कहा कि एक ही नाम के गांव में दो लोग है। दूसरे राम कृपाल की वरासत होनी थी लेकिन लिपिकीय त्रुटि के कारण एक गाटे में राम कृपाल पुत्र भगौती के स्थान पर दूसरे मृतक राम कृपाल वारिसान का नाम दर्ज गया है जिसे तत्काल निरस्त कर ठीक करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *