UP में मनरेगा योजना में हो रही घपलेबाजी, मजदूरों का हक मार रहा रोजगार सेवक

Chandauli: जहां एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार नई योजनाओं को आरंभ कर जनता को आराम पहुंचाने में जुटी हुई है। तो वहीं कुछ लोगों द्वारा इन सभी योजनाओं पर पानी फैरने में भी कोई कमी नहीं है। ऐसे ही यूपी के चंदौली जिले से खबर सामने आ रही है। जहां मनरेगा योजना में घपलेबाजी का मामला सामने आया है। बता दें चकिया तहसील के सोनहुल ग्राम सभा में रोजगार सेवक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। रोजगार सेवक बृजेश कुमार पर अपने वकील भाई, माता-पिता को ही मनरेगा के तहत फर्जी काम देने का आरोप लगा है। अब जिलाधिकारी मामले की जांच करवा रहे हैं।

सामने आया रोजगार सेवक का काला कारनामा
यूपी के चंदौली में MNREGA (मनरेगा) योजना के जरिए केंद्र और राज्य सरकार गरीबों को रोजगार दे रही है। लेकिन योजना को धरातल पर उतारने का जिम्मा जिन जिम्मेदारों को मिला है वो घपलेबाजी करने में जुटे हुए हैं। चंदौली में मनरेगा योजना में रोजगार सेवक का बड़ा कारनामा सामने आया है। जहां सुरेश प्रसाद नाम के एक शख्स ने रोजगार सेवक के भ्रष्टाचार की कलई खोली है। सुरेश प्रसाद ने चंदौली के जिला अधिकारी संजीव सिंह को शिकायती पत्र देकर मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दिया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि रोजगार सेवक मस्टर रोल में अपने घरवालों को मजदूर के तौर पर दर्ज कर सरकार को चूना लगा रहा है। यहां तक की रोजगार सेवक का भाई मनोज कुमार जो पेशे से वकील है उसका भी जॉब कार्ड बनवा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ED ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में किया गिरफ्तार
ऐसे में सूचना के आधार पर पहुंचे अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दे दिया है। हालांकि अब ये देखने वाली बात होगी की क्या सच में ऐसे लोगों पर कार्रवाई किया जाता है की नहीं? सरकार कि योजनाओं पर कुछ भ्रष्ट लोगों ने फेल कर दिया है।