Advertisement
Uttar Pradesh

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना से होगा पूर्वांचल का विकास, जानें योजना के बारें में

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को कई परियोजनाओं की सौगात दिया। बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Up Assembly Election) होने वाला है। यूपी में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना (Saryu Nahar Rashtriya Priyojna) का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने बलरामपुर में जनता को संबोधित भी किया। बता दें कि सरयू राष्ट्रीय नहर परियोजना से यूपी के 30 लाख किसानों को फायदा होगा।

Advertisement

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना की लागत

बता दें कि यूपी के सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजा की कुल लागत 9800 करोड़ रुपये है। इससे यूपी के खासकर पूर्वांचल में बाढ़ और सूखे की समस्या से निपटने में बड़ी मदद मिलेगी। इस परियोजना का कार्य 1978 में ही शुरू किया गया था। लेकिन परियोजना को लेकर बजट आवंटन में देरी और निगरानी के अभाव में इसमें देरी हुई।

1978 में शुरु हुए इस परियोजना को 2016 में फिर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Agricultural Irrigation Scheme) में शामिल किया गया था। परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेतों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इसके साथ ही सरयू नहर परियोजना में 5 नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को जोड़ने का भी प्रावधान है।

प्रधानमंत्री सरयू नहर परियोजना जिन 9 जिलों से होकर गुजरेगी, उसमें गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले शामिल हैं।

बलराम में पीएम का संबोधन Live:

यूपी के बलरामपुर से पीएम मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माता को बलरामपुर की धरती से मैं आज सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा हूं जिनका 8 अक्टूबर को निधन हो गया। जनरल बिपिन रावत का जाना देश के साथ-साथ पूरे राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है।

उन्होंने कहा कि एक सैनिक उतने ही दिन तक सैनिक नहीं है, जितने दिन पर सेना में रहा। वह पूरे जीवन के लिए सैनिक होता है। जनरल बिपिन रावत आने वाले दिनों में अपने भारत को नए संकल्प के साथ, वे जहां होंगे वहां से भारत के आगे बढ़ते देखेंगे। देश की सीमाओं का मजबूत करने का काम जैसे अनेक काम बिपिन रावत ने किए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत रूकेगा नहीं। हम मिलकर देश के भीतर और देश के बाहर बैठे हर चुनौती का सामना करेंगे। हम भारत को और शक्तिशाली बनाएंगे। पीएम मोदी ने परियोजना को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने इस परियोजना का काम 4 सालों में पूरा किया। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए पानी बहुत जरूरी है। सरयू परियोजना (Saryu Scheme) इमानदार सोच का प्रतीक है।

पीएम मोदी ने परियोजना के फायदे को गिनाते हुए कहा कि जिस प्रकार एक बीमार व्यक्ति को खून की जरूरत होती है और डॉक्टर उस बीमार व्यक्ति को खून देता है और वह फिर से नया जीवन प्राप्त करता है, वैसे ही इस परियोजना से बलरामपुर और आसपास के क्षेत्रों का नया जीवन मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज से करीब 50 साल पहले इसपर काम शुरु हुआ था। जब इस परियोजना का काम शुरु हुआ था, तब इसकी लागत 2 करोड़ रुपये से भी कम थी। आज इसकी लागत लगभग 10,000 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि यह काम 20-30 साल पहले पूरा हो जाता है तो आप सोच सकते हैं कि इससे कितना फायदा होता।

Recent Posts

Advertisement

शिवपाल यादव का जुबानी हमला, बोले- ‘BJP वालों को ऐसा इंजेक्शन लगाना कि इनकी चीख दिल्ली तक पहुंचे’

Shivpal Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का मतदान सकुशल संपन्न हो चुका है।…

May 1, 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची अयोध्या, सरयू तट पर आरती…हनुमान गढ़ी और रामलला के करेंगी दर्शन

President Murmu Visit Ayodhya: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या पहुंची। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत…

May 1, 2024

Bihar: गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे में चार लोगों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताया दुःख

CM Nitish: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले के पौआखाली में गैस सिलेंडर…

May 1, 2024

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की मौत, दावा- अमेरिका में हमलावरों ने मारी गोली !

Goldy Brar Death: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की…

May 1, 2024

सियासत जारी: खरगे का जवाब चिराग ने दिया, रविशंकर ने तेजस्वी पर पलटवार किया

INDI Vs NDA: बिहार में सियासत के मैदान में जुबानी जंग जारी है. ये जनता…

May 1, 2024

This website uses cookies.