सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना से होगा पूर्वांचल का विकास, जानें योजना के बारें में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को कई परियोजनाओं की सौगात दिया। बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Up Assembly Election) होने वाला है। यूपी में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना (Saryu Nahar Rashtriya Priyojna) का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने बलरामपुर में जनता को संबोधित भी किया। बता दें कि सरयू राष्ट्रीय नहर परियोजना से यूपी के 30 लाख किसानों को फायदा होगा।
सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना की लागत
बता दें कि यूपी के सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजा की कुल लागत 9800 करोड़ रुपये है। इससे यूपी के खासकर पूर्वांचल में बाढ़ और सूखे की समस्या से निपटने में बड़ी मदद मिलेगी। इस परियोजना का कार्य 1978 में ही शुरू किया गया था। लेकिन परियोजना को लेकर बजट आवंटन में देरी और निगरानी के अभाव में इसमें देरी हुई।
1978 में शुरु हुए इस परियोजना को 2016 में फिर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Agricultural Irrigation Scheme) में शामिल किया गया था। परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेतों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इसके साथ ही सरयू नहर परियोजना में 5 नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को जोड़ने का भी प्रावधान है।
प्रधानमंत्री सरयू नहर परियोजना जिन 9 जिलों से होकर गुजरेगी, उसमें गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले शामिल हैं।
बलराम में पीएम का संबोधन Live:
यूपी के बलरामपुर से पीएम मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माता को बलरामपुर की धरती से मैं आज सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा हूं जिनका 8 अक्टूबर को निधन हो गया। जनरल बिपिन रावत का जाना देश के साथ-साथ पूरे राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है।
उन्होंने कहा कि एक सैनिक उतने ही दिन तक सैनिक नहीं है, जितने दिन पर सेना में रहा। वह पूरे जीवन के लिए सैनिक होता है। जनरल बिपिन रावत आने वाले दिनों में अपने भारत को नए संकल्प के साथ, वे जहां होंगे वहां से भारत के आगे बढ़ते देखेंगे। देश की सीमाओं का मजबूत करने का काम जैसे अनेक काम बिपिन रावत ने किए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत रूकेगा नहीं। हम मिलकर देश के भीतर और देश के बाहर बैठे हर चुनौती का सामना करेंगे। हम भारत को और शक्तिशाली बनाएंगे। पीएम मोदी ने परियोजना को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने इस परियोजना का काम 4 सालों में पूरा किया। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए पानी बहुत जरूरी है। सरयू परियोजना (Saryu Scheme) इमानदार सोच का प्रतीक है।
पीएम मोदी ने परियोजना के फायदे को गिनाते हुए कहा कि जिस प्रकार एक बीमार व्यक्ति को खून की जरूरत होती है और डॉक्टर उस बीमार व्यक्ति को खून देता है और वह फिर से नया जीवन प्राप्त करता है, वैसे ही इस परियोजना से बलरामपुर और आसपास के क्षेत्रों का नया जीवन मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज से करीब 50 साल पहले इसपर काम शुरु हुआ था। जब इस परियोजना का काम शुरु हुआ था, तब इसकी लागत 2 करोड़ रुपये से भी कम थी। आज इसकी लागत लगभग 10,000 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि यह काम 20-30 साल पहले पूरा हो जाता है तो आप सोच सकते हैं कि इससे कितना फायदा होता।