Advertisement
Uttar Pradesh

सरयू नहर परियोजना के माध्यम से किसानों को एक ऐतिहासिक सौगात मिली: CM योगी

Share
Advertisement

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को कई परियोजनाओं की सौगात दी। बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Up Assembly Election) होने वाले है। यूपी में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना (Saryu Nahar Rashtriya Priyojna) का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में जनता को संबोधित भी किया।

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश आजादी के बाद से लगातार उपेक्षित था इसलिए यहां गरीबी और पिछड़ापन था। लेकिन यहां के अभिशाप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आजादी दिलाई है। 1972 में सरयू नहर परियोजना को मंजूरी मिली थी। लेकिन तब से ये परियोजना पूरी नहीं हो पाई। कारण था, तत्कालीन सरकार, चाहे वो कांग्रेस, सपा या बसपा की रही हो, लेकिन किसी ने रुचि नहीं ली। नतीजा 40 वर्ष में परियोजना आधी भी पूरी नहीं हो पाई थी।

सीएम ने आगे कहा कि जिन क्षेत्रों ने कभी सपना भी नहीं देखा था कि उन्हें सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। ऐसे क्षेत्रों में आज सरयू नहर परियोजना के माध्यम से किसानों को एक ऐतिहासिक सौगात मिली है। लाखों किसानों के सपने सच हुए हैं।

सरयू राष्ट्रीय नहर परियोजना से यूपी के 30 लाख किसानों को फायदा होगा।

बता दें कि यूपी के सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजा की कुल लागत 9800 करोड़ रुपये है। इससे यूपी के खासकर पूर्वांचल में बाढ़ और सूखे की समस्या से निपटने में बड़ी मदद मिलेगी। इस परियोजना का कार्य 1978 में ही शुरू किया गया था। लेकिन परियोजना को लेकर बजट आवंटन में देरी और निगरानी के अभाव में इसमें देरी हुई।

1978 में शुरु हुए इस परियोजना को 2016 में फिर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Agricultural Irrigation Scheme) में शामिल किया गया था। परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेतों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।

बलरामपुर से सीएम योगी का संबोधन:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि #सरयू_नहर_राष्ट्रीय_परियोजना‘ से किसानों की आमदनी बढ़ेगी व पर्यटन की ढेरों संभावनाओं के साथ युवाओं का पलायन रुकेगा। परियोजना से लाभान्वित होने जा रहे 9 जनपदों के 30 लाख से अधिक किसानों को मैं हृदय से बधाई देता हूं।

यूपी सीएम ने आगे कहा कि ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ को वर्ष 1972 में सहमति मिली थी। हालांकि वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बनने से इस परियोजना को पंख लगे।

CM बोले कि आदि शक्ति मां पाटेश्वरी व भगवान बुद्ध की इस पावन धरा, श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी व पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की इस कर्मभूमि पर मैं PM श्री @narendramodi जी का हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं।

सीएम ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश आज़ादी के बाद से लगातार उपेक्षित था। इस क्षेत्र में लोगों के मन में राष्ट्रीयता का भाव तो था लेकिन विकास के प्रति जज़्बे को पंख नहीं मिल पा रहे थे।

Recent Posts

Advertisement

Jaunpur: बीएसपी काटेगी श्रीकला का टिकट, श्याम सिंह यादव करेंगे नामांकन!

BSP will Change Candidate: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बड़ी ख़बर आ गई है.…

May 6, 2024

UP: कैसरगंज से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के खिलाफ FIR, जानें क्या है मामला…

FIR against Karan Bhushan: कैसरगंज में बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले द्वारा बिना…

May 6, 2024

Jharkhand: थक न जाए मशीन!, ईडी के छापे में बरामद हुए इतने नोट कि लगा गड्डियों का ढेर

ED action in Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है।…

May 6, 2024

अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

Vandalism in Vehicles: यूपी के अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़ का…

May 6, 2024

ये लोग कुछ भी कर लें, आपके CM शेर हैं और अपनी माताओं-बहनों को हजार रुपए महीना देकर ही दम लेंगे- सुनीता केजरीवाल

AAP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी…

May 5, 2024

Ayodhya: PM मोदी ने किए रामलला के दर्शन-पूजन, रोड शो में उमड़ा जनसमूह

Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार( 5 मई )को अयोध्या पहुंचे. जहां पर पीएम मोदी…

May 5, 2024

This website uses cookies.