संभल: ‘बापू की प्रतिमा के लिए दो गज जमीन नहीं..’, सपा नेता की मांग

गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर सपा नेता फिरोज खान ने संभल जिले में बापू की प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठाई है। फिरोज ने कहा कि जिन बापू ने देश को आजाद कराया उनकी प्रतिमा लगाने के लिए दो गज जमीन भी नसीब नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि यह बड़े ही अफसोस की बात है।
‘चार साल से मांग रहे हैं दो गज जमीन’
गांधी जयंती पर सपा से संभल के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सपा प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य फिरोज खान ने संभल के पक्का बाग स्थित अपने कार्यालय पर बापू की जयंती मनाई। इस दौरान उन्होंने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान फिरोज खान ने कहा कि वह पिछले 4 साल से लगातार बापू की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रशासन से दो गज जमीन मांग रहे हैं लेकिन आज तक प्रशासन ने उन्हें जमीन मुहैया नहीं कराई।
बापू की प्रतिमा स्थापित करने की उठाई मांग
सपा नेता ने कहा कि यह बड़े ही अफसोस की बात है कि जिस बापू ने देश को आजाद कराया आज उन्हीं बापू की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रशासन के पास दो गज जमीन भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रशासन ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्द ही संभल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी।
आपको बता दें कि फिरोज खान उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा के सामने आंसू बहाए थे। बहरहाल एक बार फिर फिरोज खान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठाई है।
ये भी पढ़ें: Viral Video: संभल में सांडों का आतंक, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी