सलमान खुर्शीद का बीजेपी सांसद पर हमला, बोले – ‘पीएम के बयानों की काट कर रहे…’

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सांसद मुकेश राजपूत अपने ही प्रधानमंत्री के बयानों की काट कर रहे हैं । प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। बहुत फैक्ट्रियां लग रही हैं और बहुत निवेश हो रहा है। जबकि सांसद ने बयान दिया है कि नई सरकारी फैक्ट्रियां लगना बंद हो गया है। खुर्शीद ने कहा कि प्रधानमंत्री जहाँ चाहते हैं वहां सब कुछ हो जाता है। उसमें कोई रोक नहीं होती। उन्होंने कहा कि सांसद मुकेश राजपूत अपनी प्रशंसा में कुछ भी कह लें जनता उनकी कार्यशैली को जान गई है। अब सांसद तो यह भी कह सकते हैं कि इंजन में तेल वह डालते तब रेलगाड़ी चलती है।
दरअसल, नौ सालों की उपलब्धियों को लेकर सांसद मुकेश राजपूत ने पत्रकार वार्ता की थी। वार्ता में पिछले 09 सालों में फर्रुखाबाद में कोई नयी सरकारी फैक्ट्री न लगने का मुद्दा उठा था और सांसद ने जवाब दिया था कि भारत सरकार ने नयी फैक्ट्रियां लगवाना बंद कर दिया है।
इस पर कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि सांसद तो अपने ही प्रधानमंत्री की घोषणाओं की काट कर रहे हैं। पीएम तो कह रहे हैं कि भारत बहुत तेजी से आगे बढ रहा है, बहुत फैक्ट्रियां लग रही हैं और बहुत निवेश हो रहा है।
खुर्शीद ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता भारत के साथ इन्साफ करा रहे हैं और सांसद मुकेश राजपूत फर्रुखाबाद के साथ इन्साफ करा रहे हैं। भाजपा के बड़े नेता तो महात्मा गांधी और पंडित नेहरू पर सवालिया निशान लगा देते हैं। शुक्र है कि सांसद मुकेश राजपूत ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू पर सवालिया निशान नहीं लगाया है। तो आइये पहले सुनते हैं सांसद मुकेश राजपूत को जिसमें फर्रुखाबाद में कोई नया उद्योग न लगने के सवाल पर वह इसे केंद्र सरकार की पॉलिसी बता रहे हैं।