
UP: यूपी की 11 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव Rajyasabha Election को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है. RLD प्रमुख जयंत चौधरी Jayant Choudhary को समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के टिकट पर राज्यसभा भेजा जाएगा. जयंत चौधरी गठबंधन के प्रत्याशी होंगे.
मंगलवार को खबरें आई थी कि सपा की ओर से डिंपल यादव Dimple Yadav को राज्यसभा भेजा सकता हैं, लेकिन अब राष्ट्रीय लोकदल Rashtriya Lokdal के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को सपा ने राज्यसभा का टिकट दिया है. जयंत चौधरी, सपा-आरएलडी SP-RLD Alliance के संयुक्त प्रत्याशी होंगे.
सपा ने दी जानकारी
समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया, ‘जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से राज्यसभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे. इससे पहले सपा ने सपा के मुस्लिम चेहरा जावेद अली Javed Ali Khan और देश के जाने-माने वकील कपिल सिब्बल Kapil Sibal को अपना प्रत्याशी बनाया है. सिब्बल ने निर्दलीय पर्चा भरा है. उन्हें सपा समर्थन कर रही है.
सिब्बल और जावेद अली भर चुके हैं पर्चा
जानकारी के लिए बता दे, बुधवार को सपा की ओर से कपिल सिब्बल और जावेद अली ने अपना नामांकन भर दिया है. इस दौरान कपिल सिब्बल ने बताया कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वह किसी पार्टी के नेता नहीं है. इस समय वह निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सिब्बल के नामांकन के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav और रामगोपाल यादव Ramgopal Yadav भी मौजूद रहे.
24 मई से होगा नामांकन
प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए 24 मई से नामांकन शुरू हो जाएगा. समाजवादी पार्टी अभी तीन लोगों को राज्यसभा भेजने की स्थिति में है. तीनों नाम फाइनल हो चुके हैं. कपिल सिब्बल, जावेद अली और जयंत चौधरी राज्यसभा जाएंगे. अभी तक राज्यसभा में सपा के पांच सदस्य हैं.