Advertisement

महिला को न्याय दिलाने के लिए आगे आईं नेहा सिंह राठौर, Bhadohi के एक प्रकरण का जारी किया वीडियो

Share
Advertisement

Bhadohi News: ‘यूपी में का बा’ फेम नेहा सिंह राठौर ने घर पहुंची एक महिला के साथ तीन दिन पूर्व बातचीत करने का वीडियो ट्वीट किया है। किरन सोनकर नामक महिला अपने को भदोही के औराई क्षेत्र की रहने वाली बता रही है, और महिला अपने साथ हुई दबंगई और अन्याय की पीड़ा बयां कर रही है। उसका आरोप है कि वह ग्राम समाज की भूमि में कमरा बनाकर रह रही थी, कुछ दबंगों ने उसे 01 फरवरी को मारपीट कर निकाल दिया और कब्जा कर लिया है।

Advertisement

वह मुख्यमंत्री तक को फरियाद सुना आई, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। वह बच्चों के साथ रोडवेज पर वक्त गुजारने को मजबूर है। अर्थिक तंगी व अत्याचार सहन करते करते कभी-कभी मौत को गले लगाने की भी इच्छा हो जाती है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। और लोग तरह – तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

डीएम ने कहा पूर्व की जांच में किराएदारी का मामला आया था सामने

भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने इस प्रकरण में बताया कि पूर्व में महिला के मामले में दो स्तर पर जांच की जा चुकी है। जांच में यह सामने आया था कि महिला जौनपुर की रहने वाली है और जिस जमीन पर कब्जा होना बता रही है। वह उसमें किराए पर थी और किराया न देने को लेकर मकान मालिक से उसका विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि जांच के बाद भी मैंने स्वयं महिला से बात की है और उनको कल साक्ष्य के साथ मिलने बुलाया है।

अगर महिला इस बात का साक्ष्य देती है कि वह भदोही की रहने वाली हैं और आवास के लिए पात्र हैं तो योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाएगा। जिस जमीन पर कब्जा होना बताया गया है अगर वह किराए पर रहती थी तो जो भी विधिक कार्रवाई होगी करेंगे।

भदोही से रामकृष्ण पांडेय की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Bhadohi: महिलाओं को मासिक धर्म के विषय में किया गया जागरूक, वितरित किया गया सैनेटरी पैड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *