यूपी में मेगा टीकाकरण अभियान के तहत एक दिन में रिकॉर्ड 33 लाख लोगों का टीकाकरण, 28 जिले कोरोना मुक्त

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सोमवार को टीकाकरण का मेगा अभियान चलाया गया था। जिसके चलते पूरे प्रदेश में एक दिन में 33 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाने का काम किया गया। दरअसल, यह अब तक का सबसे बड़ा आकंड़ा है। इससे पहले 27 अगस्त को एक दिन में 31.39 लाख लोगों को टीका लगाया गया था। इसके साथ ही प्रदेश में कुल वैक्सीनेशन 8 करोड़ के पार हो गया था। देश के सभी राज्यों से टीकाकरण में यूपी सबसे आगे है।
मालूम हो कि, सोमवार के विशेष अभियान में टीकाकरण के लिए 13,479 केंद्र बनाए गए थे। वहीं, लखनऊ में एक लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया था। जबकि 89 हजार से अधिक लोगों के टीकाकरण के साथ सीतापुर दूसरे नंबर पर रहा है। राज्य में सोमवार को एक ही दिन में 33,23249 लोगों को कोरोना कीडोज लगाई गई थी। वहीं, यूपी में तीन बार टीकाकरण का अभियान चलाया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार, सितंबर माह में अब तक 76,53,569 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं, राज्य में अब तक 8,08,78,135 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस तरह आठ करोड़ से अधिक टीकाकरण के साथ यूपी पहले और महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। जहां अब तक 6.34 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। यूपी टीकाकरण के साथ ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य भी है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े
- कुल संक्रमित- 17,09,457
- कुल एक्टिव केस- 227
- अब तक ठीक हुए- 16,86,369
- कुल मौत- 22,861
- कुल वैक्सीनेशन- 8,08,78,135
- पहली डोज- 6,76,73,551
- दूसरी डोज- 1,32,04,584
- 28 जिले कोरोना मुक्त
मालूम हो कि, यूपी में दूसरी लहर के बाद कोरोना नियंत्रण में है। क्योंकि राज्य सरकार कोरोना से लड़ने के सबसे बड़े हथियार वैक्सीन को लेकर तेजी से हमला कर रही है। अब तक राज्य के कुल 28 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं।