झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व का शुभारंभ, CM योगी बोले- बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर का हो रहा निर्माण

Share

यूपी: झांसी में तीन दिवसीय रक्षा समर्पण पर्व के अवसर CM योगी बोले- बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। इसके 2 नोड हैं एक झांसी और एक चित्रकुट में। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य को हम तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं। ललितपुर में नया मेडिकल कॉलेज बनाने जा रहे हैं।

झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव का ‘झांसी जलसा’ बुधवार से शुरू हो गया है। इस तीन दिवसीय राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व और सेना की शस्त्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया। 

साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस तीन दिवसीय राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के शुभरंभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में एक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस स्थल पर 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

CM योगी बोले- बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर का हो रहा निर्माण

झांसी में आयोजित 3 दिवसीय ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ कार्यक्रम में रक्षा मंत्री बोले- रानी लक्ष्मीबाई ने नारी शक्ती को नया आयाम दिया। उनका महिला होना रण भूमी में कभी बाधा नहीं बना। उन्होंने साबित किया कि महिलाओं को अवसर मिलने पर रक्षा और सुरक्षा मामलों पर प्रभावी भुमिका निभा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *