Raebareli: अराजक तत्वों ने गौशाला के पुआल में लगाई आग, गांव में मचा हड़कंप

Share

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक गौशाला परिसर में रखे पुआल में कुछ अराजकतत्वों ने आग लगा दी। इस घटना से इलाके में मचा हड़कंप मच गया। आग लगने पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची।

यह पूरा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गौचरा का है, जहां पर देर रात गौशाला परिसर में मवेशियों के खाने के लिए विभिन्न स्थानों से खरीद कर रखे लगभग 2 लाख रुपए के पुआल में अराजकतत्वों ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया तो घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ।

घटना की सूचना मिलने पर फ़ायर ब्रिगेड पहुंची। दमकल के अलावा पुलिस व तहसीलदार तथा लेखपाल सहित अन्य कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सारा पुआल जलकर खाक हो गया।

ग्राम प्रधान अमन जायसवाल ने बताया कि गौचरा की गौशाला में लगभग 300 मवेशियों के लिए यह पुआल खरीद कर लाया गया था, जो जलकर राख हो गया है मामले का शिकायती पत्र थाने में दिया गया है।

(रायबरेली से सुशील मिश्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: युवक की गला रेतकर हत्या, दो दिन से था लापता, स्थानीय लोगों ने की सड़क जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *