पृथ्वीराज चौहान के बोर्ड पर पोती कालिख, लोगों ने जताया विरोध

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पृथ्वीराज चौहान के बोर्ड पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर स्थानिय लोगों ने विरोध जताया है।
अलीगढ़ के खैर तहसील क्षेत्र के नौझील बाजना रोड स्थित शिवाला खुर्द गांव में महाराणा प्रताप जयंती के पावन पर्व पर लोगों ने हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान का बोर्ड लगाया था। जोकि रोड के किनारे खड़ा किया था लेकिन कुछ अराजक तत्व व्यक्तियों द्वारा पृथ्वीराज चौहान के बोर्ड पर कालिख पोती दी गई।
इसे देखने के बाद शिवाला खुर्द गांव के लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है, जिसकी सूचना ग्राम वासियों ने अलीगढ़ के खैर कोतवाली को दी तथा उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया उसके बावजूद भी कोई भी कार्यवाही देखने को नहीं मिली है जिससे साफ जाहिर होता है कि किस तरीका से अशांति फैलाने वाले लोगों के हौसले बुलंद हैं।
खुर्द के ग्रामवासी मुकेश कुमार चौहान द्वारा बताया गया कि हमारे पूजनीय पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर बोर्ड लगाया था जिसके कारण आए दिन अशांति फैलाने वाले लोग वोट पर कालिख लगा देते हैं। जिसकी सूचना हमने अपने गांव चौकी इंचार्ज को दी तथा थाना शहर कोतवाली में भी सूचना दी अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हम आगे प्रार्थना पत्र देकर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।