Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर, सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल एक दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे। बता दें कि पीएम मोदी राष्‍ट्रव्‍यापी योजना प्रधानमंत्री आत्‍मनिर्भर स्‍वस्‍थ भारत योजना का वाराणसी में शुभारंभ करेंगे।

Advertisement

मालूम हो कि 64 हजार एक सौ अस्‍सी करोड़ रूपए की लागत वाली इस केंद्र समर्थित योजना का उद्देश्‍य 2025-26 तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की कमियों को दूर करना, निगरानी स्थापित करना और स्वास्थ्य अनुसंधान को बढ़ावा देना है।

वहीं देशभर में चल रही कोरोना वायरस (corona virus) महामारी को ध्यान में रखते हुए इस योजना का मुख्‍य लक्ष्‍य सभी समुदायों को महामारी और स्‍वास्‍थ्‍य संकट से निपटने में आत्‍मनिर्भर बनाना है।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं और निर्माण कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी सिद्धार्थ नगर में सात नव-निर्मित मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी सिद्धार्थ नगर और वाराणसी में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *