Advertisement

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर चढ़े पुलिस के हत्थे, करते थे मेडिकल संचालकों से वसूली 

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने दो फर्जी ड्रग इंस्पेक्टरों का भंडाफोड़ कर दिया है। आपको बता दें कि भदोही के थाना ऊंज पुलिस ने फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों को लाइसेंस आदि चेक करने के नाम पर हड़काकर रुपये वसूलने वाले दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।

Advertisement

पुलिस ने उन्हें पुलिस पी-कैप, फर्जी मजिस्ट्रेट, राजकीय चिन्ह व पुलिस लिखे हुए करीब 12 लाख कीमत की एक्सयूवी (XUV) कार सहित दबोचा है। उनके पास से सीएमओ प्रयागराज सहित अन्य कई चिकित्सालयों के फर्जी रबर मुहर व वसूली के 2100 रुपये नकदी भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को भेज दिया है।

बता दें कि शनिवार 03 जून 2023 को भदोही के थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत दो युवकों द्वारा चार पहिया वाहन पर फर्जी स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का नेम प्लेट लगाकर, खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताने वालों द्वारा मेडिकल स्टोर संचालकों से लाइसेंस चेक करने के नाम पर पैसा वसूली करने की शिकायत प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। और प्राप्त शिकायत पर तत्समय ही आरोपियों के विरुद्ध थाना ऊंज में धारा – 419, 420, 467, 468, 471, 472, 482, 170 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही शुरू की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें