Advertisement

24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Varanasi का दौरा करेंगे

Share
Advertisement

Varanasi: लोक सभा चुनाव की खुशबू आनी शुरू हो चुकी है। तमाम पार्टियां अपने वोट बैंक को सुधारने में लग गई है। ऐसे में ये जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे। आपको बता दें कि इस दौरान  वो वन वर्ल्ड टीबी समिट में हिस्सा लेंगे। पीएम इस समिट के संबोधित साथ-साथ वाराणसी के लेगें के लिए 1,780 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता है। ऐसे में इस अवसर पर प्रधानमंत्री का ये दौरा और भी ख़ास हो जाता है। पीएम टीबी शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि इसका आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप द्वारा किया जा रहा है।

आयोजन के दौरान, पीएम टीबी-मुक्त पंचायत पहल, छोटे टीबी निवारक उपचार (टीपीटी) के आधिकारिक पैन-इंडिया रोलआउट, टीबी के लिए परिवार-केंद्रित देखभाल मॉडल और भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 जारी करने सहित विभिन्न पहलों का शुभारंभ करेंगे। वाराणसी के लोगों के लिए इस परियोजना का मिलना बेहद ख़ास माना जा रहा ह।

गौरतलब है कि इस संबोधन के दौरान मोदी टीबी को समाप्त करने की दिशा में प्रगति के लिए चुनिंदा राज्यों और जिलों को पुरस्कृत भी करेंगे। ये एक प्रेरणा का अवसर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *