Advertisement

गंगा नदी में बना पीपा पुल बहा, कुछ दिन पहले ही हुई थी मरम्मत

Share
Advertisement

गंगा नदी पर सेमरा से रामपुर को जोड़ने वाली पीपा पुल लगातार गंगा के बदलती धारा के चलते होने वाले कटान के चलते सातवीं बार 2 से 3 दिन पहले पीपा पुल टूट गया। जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। ऐसे में विभाग के लोग पीपा पुल का निर्माण जल्द कराने का दावा कर रहे हैं उनका कहना है कि काम लगा हुआ है और आज रात तक या कल सुबह तक चार पहिया वाहन के लिए भी पीपा पुल शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement

गाजीपुर में मोहम्मदबाद तहसील के बच्छल पूरा गंगा घाट से सेवराई तहसील के रेवतीपुर गांव को जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा पीपा पुल लगाया गया है, जो बारिश शुरू होने से पहले खोल भी दिया जाएगा। इसके पहले ही यह पीपा का पुल एक दो बार नहीं बल्कि 7 बार टूट कर अपना अस्तित्व खो चुका है। पिछले दिनों की बात करें तो करीब 3 दिन पूर्व रात में अचानक से बालू का कटान होने के कारण पीपा पुल से बालू पर लगाया गया। अप्रोच टूटकर गंगा में समा गया जिसके बाद से ही आवागमन पूरी तरह से बारिश हो गया है।

इसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग को दिया विभाग भी पिछले कई दिनों से इसके निर्माण कर आवागमन को पूर्ण रूप से संचालित करने में लगा हुआ है पीपा पुल के मेठ अशोक राय ने बताया कि गंगा इस बार अपनी धारा बदल दी हैं, जिसके कारण रामपुर की तरफ लगा पीपा पुल के पास बालू का टीला कट जा रहा है और विभाग के द्वारा लगातार उसे बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है 2 दिन पूर्व भी इसी तरह से कट गया है।

इसको लेकर पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड 3 के अवर अभियंता महेंद्र मौर्या से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बड़े वाहनों के दबाव और गंगा की धारा बदल जाने की वजह से बार-बार बालू का टीला टूटकर गंगा में समा जा रहा है जिसके वजह से इस तरह की समस्या सामने आ रही है उन्होंने बताया कि इसके लिए 1 दिन पूर्व से ही काम लगाया गया है और दोपहिया वाहन शुरू भी कर दिया गया है लेकिन बड़े चार पहिया वाहन अभी शुरू होने में टाइम लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *