ओवरलोडिंग डंपर ने रॉन्ग साइड आकर मारी टक्कर, एक युवक की मौत

उत्तर प्रदेश सरकार लाख दावे कोशिश कर रही है कि वह लोडिंग वाहन तथा अवैध वाहन रोड पर ना देखें इसके लिए थाने जिम्मेदार होंगे लेकिन वहीं पर जीता जागता उदाहरण आपके सामने है बीती रात्रि को कस्बा जट्टारी में ओवरलोडिंग डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे एक की मौके पर मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिनको पुलिस ने मृतक को पंचनामा कर अलीगढ़ भेज दिया तथा घायल व्यक्ति को सीएससी भेजा गया।
दरअसल, पूरा मामला आपको बताते चलें कि पलवल रोड पर ओवरलोडिंग डंपर का आए दिन कोई ना कोई हादसा रोड पर सुनाई देता है तथा किसी युवक की जान चली जाती है तो किसी युवक इन से घायल हो जाता है लेकिन जिले में बैठे आला अधिकारी इन बातों से आंखें मूंदे खड़े हैं।
यहां पर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जिला प्रशासन को कार्रवाई की मांग की बात कह रही है लेकिन जिला प्रशासन लगातार आंखें बंद किए हैं। उनका जीता जागता उदाहरण आज फिर देखने को मिला है सोनू प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बल्लमगढ़ से शादी प्रोग्राम से वापस होकर आ रहे थे कि अचानक जट्टारी कसवा में ओवरलोडिंग डंपर ने रॉन्ग साइड में आकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति को को चलते हुए तथा दूसरे को एक साइड में डंपर फेंकता हुआ भगा ले गयावाह मुश्किल पब्लिक ने डंपर को पकड़ा तथा पुलिस के हवाले कर दिया एक्सीडेंट होने के बाद चीख-पुकार होने लगी तथा कस्बा में सन्नाटा छा गया मृतक युवक जट्टारी कस्बा क्षेत्र के कीलपुर मथुरा गांव के बताए जा रहे हैं।
जब मृतक परिवार को एक्सीडेंट की सूचना दी तो एक्सीडेंट की खबर सुनकर परिवार वाले दंग रह गए तथा आनन-फानन में मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचे तथा पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में कर पीएम अलीगढ़ के लिए भेज दिया तथा घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।