Advertisement

नए लुक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अब गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, जानें क्या होंगी नई सुविधाएं

Share
Advertisement

देश में जबसे मोदी की सरकार बनी है तबसे देश में लगातार कई बदलाव होते देखें जा सकते हैं अब मोदी सरकार दिल्ली से सटे गाजियाबाद के रेलवे स्टेशनों को सुधारने का और उनको नये आधुनिक लुक में तब्दील करने का जिम्मा उठाया है। अब गाजियाबाद का रेलवे दिल्ली के एयरपोर्ट (Airport) की तरह चमकने लगेगा। भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि इस स्टेशन को 350 रुपये की लागत से बनाया जाएग।

Advertisement

बता दें कि गाजियाबाद स्टेशन से बिहार, झारखंड, हरियाणा और पूर्वोत्तर राज्यों की कई ट्रेनें गुजरती हैं। इस स्टेशन से रोजाना करीब 200 से भी ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं और करीब डेढ़ से दो लाख लोग रोजाना सफर करते हैं। ऐसे में इस स्टेशन पर अब यात्रियों के पार्किंग से लेकर बैठने और खाने-पीने की सुविधा बिल्कुल दिल्ली के एयरपोर्ट जैसी होंगी। रेलवे स्टेशन पर स्टील की बेंच, स्वचलित सीढ़ियां, रैंप वाला फूटओवर ब्रीज, रेस्टरूम, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन, एलईडी डिस्पले, आरओ का शुद्ध पानी, साफ शौचालय, सीसीटीवी, वीआईपी लॉज के साथ कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

350 करोड़ की लागत से गाजियाबाद का रेलवे हो जाएगा एकदम नया और चमकदार

बता दें भारतीय रेलवे 350 करोड़ रुपये की कीमत से गाजियाबाद के पुराने स्टेशन की बिल्डिंग को अब बिल्कुल नया और मॉडयूलर तरह से लोगों के बीच प्रस्तुत करेगा। अगर बात की जाए नए बिल्डिंग की तो यहां पर तीन मंजिला आलीशान इमारत बनाई जाएगी। इसमें यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल से लेकर टिकट काउंटर और अधिकारियों के कार्यालय अलग-अलग मंजिल पर शामिल होंगे।

स्टेशन पर यात्रियों के लिए मौजूद रहेंगे ये इंतजाम

रेल मंत्रालय ने आगे बताते हुए बताया कि गाजियाबाद के नए रूप वाले स्टेशन पर यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी जैसे पहले अब तक वो झेलते आ रहे थे। इस नए रेलवे स्टेशन पर यात्री सीधे प्लेटफार्म पर जाने की बजाय सबसे पहले एक लाउंज में पहुंचेंगे जहां उनके लिए खानपान के स्टॉल का भी इंतजाम किया जाएगा। यात्रियों की ट्रेन के आने की उद्घोषणा के बाद ही वह प्लेटफार्म पर जाएंगे।

इससे प्लेटफार्म पर हर वक्त रहने वाली भीड़ की समस्या खत्म हो जाएगी। मंजिल पर अधिकारियों के कार्यालय बनाए जाएंगे। एक से लेकर चार नंबर प्लेटफार्म बिल्डिंग के अंदर रहेंगे, जबकि प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 इससे बाहर रहेंगे, इसमें टीनशेड डाला जाएगा।

यात्रियों को नए गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं

रेल मंत्रालय ने कहा है कि इस स्टेशन पर यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी जो कि पुराने रेलवे स्टेशन के लुक में नहीं थी। वहीं रेलवे अधिकारियों ने कहा कि रेलवे की जो नई बिल्डिंग का पहला तल रेल लाइन होगा वो 4 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगा। जिसमें दो साइड में प्रवेश द्वार होगे और यात्री इसी तल से स्टेशन पर प्रवेश करेंगे और यही पर टिकट काउंटर होंगे। इसी के साथ प्लेटफार्म नंबर एक से चार के ऊपर करीब 72 मीटर चौड़ाई में यह वेटिंग हॉल बनाया जाएगा जिससे अगर कोई ट्रेन लेट भी होती है तो यात्री वहां वेट कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *