Noida Air Pollution: नोएडा में जहरीली हवा का सामना कर रहे लोग, शहर के लोगों को सांस लेने में हो रही तकलीफ

उत्तर प्रदेश: राजधानी दिल्ली एनसीआर में सभी लोग घातक वायु प्रदूषण का सामना कर रहे है। दिल्ली की हवा से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में ही नहीं बल्कि तमाम राज्यों का यही हाल है। वहीं अगर दिल्ली से सटे नोएडा शहर की बात करें तो वहां भी हवा जहरीली होती जा रही है।
रिपोर्ट्स से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक नोएडा (Noida) में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 540 के पार है। जिसका मतलब नोएडा की हवा लोगों के लिए काफी हानिकारक है। नोएडा में धीरे धीरे बढ़ता प्रदूषण (air pollution) सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। दरअसल वहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बेहद चिंताजनक है।
इसके साथ ही नोएडा में रहने वाले एक युवक ने बातचीत के दौरान बताया है, कि शहर में वायु प्रदूषण (Noida Air Pollution) काफी बढ़ रहा है जिसकी वजह से आंखों में बहुत जलन हो रही है। युवक ने आगे बताया कि प्रदूषण के कारण यहां सभी को सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है। यहां कोहरा इतना घना है कि साफ दिखाई भी नहीं देता।