Advertisement

मुजफ्फरनगर के बालाजी मंदिर में नया ड्रेस कोड, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस में मंदिर में नो एंट्री

Balaji temple

Balaji temple

Share
Advertisement

बदलते दौर में फोन स्मार्ट और लोग मार्डन हो रहे है। आधुनिकता की अंधी दौड़ में हम भारतीय अपनी गौरवशाली सस्कृति भूलकर वैस्टर्न कल्चर अपना रहे है। कई लोग इसे सही भी मानते है वहीं एक बड़ी तादात इसके खिलाफ भी है.. इसी कढ़ी में कई बार युवत- युवतियों को धार्मिक स्थल पर छोटे कपड़े पहने देखा जाता है। इसी को लेकर मुजफ्फरनगर का बालाजी मंदिर अपनी अपील के लिए चर्चाओं में बना हुआ है।

Advertisement

जी हां आपको बता दें मंदिर की प्रबंध कमेटी ने मंगलवार को भक्तों के लिए ड्रेस कोड का नोटिस बोर्ड लगाया हैं। मंदिर के बाहर लगे बोर्ड में साफ लिखा है कि मंदिर परिसर के अंदर कैसे कपड़े पहनने चाहिए। नोटिस बोर्ड में लिखा है, ‘विनम्र आग्रह- सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। छोटे वस्त्र जैसे हॉफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर मंदिर में न आएं।”

 यानी कोई भी महिला या युवती मंदिर परिसर में जींस, स्कर्ट टॉप और कटे-फटे कपड़े पहनकर प्रवेश नहीं करेगी। मंदिर में ऐसा न करने वालों पर जुर्माना लगाने की बात भी कही जा रही है। इसी पर बालाजी मंदिर कमेटी के कानूनी सलाहकार एडवोकेट अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि छोटे कपड़ो से मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालुओं का ध्यान भटक जाता है। इसी को देखते हुए मंदिर कमेटी ने यह निर्णय लिया है।

ये भी पढ़े:UP: फतेहपुर में हुए सड़क हादसे में 09 की मौत, 02 की हालत गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें