Advertisement

Muzaffarnagar: डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले दो युवक गिरफ्तार

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने 5 दिन पूर्व डा0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़कर व क्षतिग्रस्त करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथोड़ा और सरिया भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि गिरफ्त में आए आरोपियों ने शरारत के जरिए सामाजिक विद्वेष को बिगाड़ने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था।

Advertisement

दरअसल, खतौली कोतवाली क्षेत्र के मुबारिक तिगाई गांव में बीती 29 अप्रैल की देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद घटना को अंजाम देकर भाग रहे कुछ शरारती तत्व गांव के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। दिन निकलने पर जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया था, जिसकी सूचना पर आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे थे जहाँ उन्होंने ग्रामीणों को शांत कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर अपनी आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने उस समय तुरंत धारा 395,160 और 427 में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

जिसके चलते पुलिस ने गुरुवार को मडकरीमपुर जाने वाले रास्ते से घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी मुकुल राणा और विकास को गिरफ्तार लिया है, जिनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक हथोड़ा और सरिया भी बरामद किया है। गिरफ्त में आए अभियुक्तों से पूछताछ में बताया है कि उन्होंने शरारत के जरिए सामाजिक विद्वेष को बिगाड़ने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। बहराल पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली रविशंकर मिश्रा ने बताया कि सामाजिक विद्वेष को बिगाड़ने के लिए इन्होने ये कृत्य किया है, इनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है एवं इनके बारे में अन्य जानकारी भी की जा रही है।

(मुजफ्फरनगर से अमित की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *