बसपा और BJP के ये विधायक हुए सपा में शामिल, अखिलेश बोले- अब समाजवादी पार्टी का नहीं कर सकता कोई मुकाबला

लखनऊ: विधानसभा 2022 के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। जहां एक तरफ सभी राजनीतिक पार्टी ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के विधायकों का दलबदल भी शुरु हो गया है। आज रविवार को समाजवादी पार्टी में बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, BJP विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे। अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए।
अब समाजवादी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है: अखिलेश यादव
इसी को लेकर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गणेश शंकर पांडे आज बहुजन समाज पार्टी छोड़कर सपा में आए हैं। पूर्व सांसद भीम शंकर तिवारी और विधायक विनय शंकर तिवारी साथ आ गए हैं, अब समाजवादी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।
भाजपा डरा कर और लोगों को मारकर राज करना चाहती है: सपा अध्यक्ष
यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव आगे बोले मुख्यमंत्री जी इसलिए बनाए गए थे कि उत्तर प्रदेश का विकास हो लेकिन साढ़े चार साल में उत्तर प्रदेश में भेदभाव, जाति और धर्म को देखकर काम हुआ। जिस तरह अंग्रेजों ने डिवाइड और रूल करके राज किया, उसी तरह आज भाजपा डरा कर और लोगों को मारकर राज करना चाहती है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले गरीबों को राशन बांटने का कार्यक्रम नवंबर तक था और अब इन्होंने मार्च तक कर दिया है। ये मार्च तक इसलिए है क्योंकि ये जानते हैं कि मार्च के बाद इनकी सरकार चली जाएगी।