मेरठ: जमीन पर कब्जे को लेकर बवाल पुलिस पर पथराव, पांच गिरफ्तार

हाईकोर्ट के आदेश पर कंकर खेड़ा के नंगला ताशी गांव में कब्रिस्तान के पास एमडीए से खरीदी गई जमीन पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने घंटों चली कार्रवाई के बाद चिकित्सकों कब्जा दिला दिया। कार्रवाई के विरोध में दर्जनों लोगों की भीड़ ने इसे कब्रिस्तान की जमीन बताते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया।
पुलिस ने लाठियां फटकारी तो आरोपी गलियों में पथराव करते हुए फरार हो गए। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस की तरफ से कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें इस्तकार, सलीम, फारुख, आबिद मोहसिन और खचडू को नामजद किया गया है जबकि 50 से ज्यादा लोग चिन्हित किए गए हैं।
जिस समय नगला तहसील गांव में पथराव हो रहा था। उस समय आईजी नचिकेता झा कंकरखेड़ा थाने का निरीक्षण कर रहे थे। नंगला ताशी कब्रिस्तान के पास ही एमडीए की हजारों वर्ग मीटर जमीन है। इसमें 1191 मीटर का भूखंड एमडीए ने 2 साल पहले सरधना रोड स्थित लक्ष्य हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ सागर तोमर को भेजा था।
डॉक्टर सागर ने यहां कब्जा लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। इस मामले में डॉक्टर सागर ने हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया हाईकोर्ट में डॉक्टर के पक्ष में फैसला सुनाते हुए एमडीए को कब्जा दिलाने के आदेश दिए थे।
जिसके बाद कब्जा दिलाने के आदेश पर एमडीए की टीम पुलिस और पीएसी के साथ पहुंची लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध कर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ा जिनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।