Advertisement

UP में होने वाले विधानसभा चुनाव में मायावती का नया दांव, सतीश चंद मिश्रा की पत्नी कल्पना को राजनीति में उतारा

Kalpana Mishra

Share
Advertisement

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती की तैयारी जोरो से चल रही है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बसपा की सुप्रीमो मायावती एक-एक कर अपने दांव चल रही हैं। मयावती ने बसपा के साथ ब्राह्मणों को जोड़ने की जीमेदारी सतीश चंद मिश्रा की पत्नी कल्पना को दे दी है।

Advertisement

मयावती, कल्पना मिश्रा को BSP के स्टार प्रचारक के तौर पर भी उतार सकती हैं। कल्पना मिश्रा ब्राह्मण महिला वोट लाने में अपनी एक अहम भूमिका निभा सकती हैं। दरअसल, मायावती के लिए हर जगह पहुंच पाना संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने अपने बाद कल्पना मिश्रा को राजनीति में अपनी नई रणनीति के साथ उतारा है। कल्पना मिश्रा पहली बार राजनीति में सक्रिय हुई हैं।

कौन हैं कल्पना मिश्रा?

बता दें कि कल्पना मिश्रा का इससे पहले राजनीति से कोई संबंध नहीं रहा है। कल्पना मिश्रा ने वकालत की पढ़ाई की है, लेकिन फिलहाल वो वकालत नही कर रही हैं। लॉ की डिग्री उन्होंने कानपुर से हासिल की थी। उनके पति का नाम सतीश चंद मिश्रा है जो कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *